क्रिकेट में टी20 के प्रारूप ने एक अलग ही पकड़ बना कर रखी है। जहाँ तमाम क्रिकेट फैंस भी इस फॉर्मेट के अब आदि हो चुके हैं वहीं काफी मात्रा में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अब टी20 क्रिकेट को ही अधिक तवज्जो देने लग गए हैं। अभी हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। आज हम विश्व के कुछ अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं जो 2023 में होने जा रहे विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं।
- हार्दिक पांड्या
भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने आजकल अपने खतरनाक प्रदर्शन के बल पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अभी कुछ दिनों पहले भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इस बात का जिक्र किया था कि हार्दिक पांड्या 2023 के विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। टी20 इनका पसंदीदा फॉर्मेट है और भारत के टेस्ट टीम ने इनकी वापसी कब होगी यह देखने वाली बात है। - ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के इस खतरनाक तेज गेंदबाज को हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त किया ताकि वह विश्व भर में टी20 लीग खेल सकें और साथ ही अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें। इस बात की बहुत ज्यादा सम्भावना है कि 2023 में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद यह शानदार गेंदबाजी एकदिवसीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। - डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज के लिए 2023 का विश्व कप आखिरी 50 ओवरों का विश्व कप साबित हो सकता है। हालांकि उनके प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आयी है पहले के मुकाबले लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि वह अब पहले की तरह युवा नहीं रहे और बाकि खिलाड़ियों की तरह वह भी अपने ऊपर के प्रेशर को थोड़ा कम करने की कोशिश करेंगे। - रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। चाहे जिस भी क्षेत्र में हो वह हमेशा निरंतरता के साथ अपनी टीम के लिए जरुरी योगदान देते ही रहते हैं। आने वाले समय में रविन्द्र जडेजा यह चाहेंगे कि अब उनकी जगह किसी नए युवा ऑलराउंडर पर ध्यान दिया जाए जो लंबे समय तक भारत के काम आ सके। वैसे भी पिछले कुछ समय से वह कई दफा चोट से भी जूझते रहे हैं। संभव है कि 2023 के विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट से हमेशा के लिए दूरी बना लेंगे। - शिखर धवन
शिखर धवन उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने हमेशा मिल रहे मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया है और निरंतर रूप से भारत के लिए रन बनाए हैं। हैरानी की बात यह है कि बल्ले से इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी शिखर धवन को बस एकदिवसीय क्रिकेट तक ही सीमित कर रखा गया है। ना वह भारत की टी20 टीम में हैं और ना ही टेस्ट टीम में। 2023 के विश्व कप में सेलेक्टर्स उनके अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करते हुए उन्हें आखिरी मौका देंगे। जिसके बाद शायद शिखर धवन फिर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी ना दिखें।
