आईपीएल 2022 का आयोजन अब अपने अंतिम चरण में है। सभी टीमों ने इस बार के ऑक्शन में देश–विदेश के युवा और अनुभवी खिलाड़ीयो को अपनी टीम में शामिल किया। इस बार दो नई टीमों के शामिल हो जाने से टी–20 की सबसे प्रमुख लीग में से एक आईपीएल और भी रोमांचक हो गई है।
इस बार के ऑक्शन भी बहुत रोमांचक हुआ और ऑक्शन के बाद सभी टीम मजबूत स्थिति में ही नजर आ रही है। लेकिन इस बार के ऑक्शन में बहुत से देश–विदेश के ऐसे खिलाड़ी थे जिनके किसी भी आईपीएल टीम द्वारा नही खरीदे जाने पर आईपीएल फैंस बहुत हैरान हुए। लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे है जो अभी भी एक रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में वापसी कर सकते है। उनमें से कुछ 5 प्रमुख नाम इस प्रकार है–
- सुरेश रैना
आईपीएल फैंस ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा हैरान तब हुए जब मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नही खरीदा। रैना आईपीएल में चेन्नई के एक मुख्य खिलाड़ी के तौर पर थे लेकिन उन्होंने भी उनको नही खरीदा। लेकिन फिर भी सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन के दम पर मैच पलट देते है और उनके पिछले आईपीएल रिकॉर्ड्स भी बहुत अच्छे है। इन बातो को ध्यान में रखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी एक रिप्लेसमेंट के तौर पर रैना को शामिल कर सकती है। - अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज और ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट है भी इस बार के मेगा ऑक्शन में किसी टीम के द्वारा नही खरीदे गए जो भी एक हैरानी की बात थी। साथ ही पिछले काफी समय से मिश्रा अच्छी फॉर्म में भी थे और उनके पास आईपीएल में हैट्रिक्स भी थी। ऐसे में आईपीएल टीमें उनको एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है। - पियूष चावला
अगर दूसरे स्पिन गेंदबाज की बात करे तो पियूष चावला जिनके पास आईपीएल में लगभग 150 से ज्यादा विकेट है भी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। लेकिन वह मैच के दौरान बड़े विकेट्स लेने की क्षमता रखते है। इस प्रकार सुरेश रैना और अमित मिश्रा जैसे वह भी किसी टीम द्वारा रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए जा सकते है। - इमरान ताहिर
आईपीएल 2019 में पर्पल कैप विनर और साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज जिन्होंने चेन्नई के लिए काफी लंबे समय तक खेलते हुए बहुत रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है भी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। अगर किसी आईपीएल टीम को रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी विदेशी खिलाड़ी की आवश्यकता पड़ी तो इमरान ताहिर एक अच्छा विकल्प होंगे। - ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा जिन्होंने दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया था भी इस बार के आईपीएल सीजन में किसी टीम द्वारा नही खरीदे गए। लेकिन ईशांत शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी है जो मैच के नाजुक क्षणों पर भी बड़े विकेट लेने की काबिलियत रखते है। साथ ही एक भारतीय तेज गेंदबाज होने के कारण आईपीएल टीम्स द्वारा रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें शामिल करने की ज्यादा संभावना हैं।
