क्रिकेट खबर

भारत के लिए अच्छा खेलने वाले 5 अंडर-19 खिलाड़ी जिनको अब कम ही लोग जानते हे

भारत के लिए अच्छा खेलने वाले 5 अंडर-19 खिलाड़ी जिनको अब कम ही लोग जानते हे

भारत की अंडर-19 टीम किसी भी भारतीय युवा क्रिकेटर के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अपना नाम बनाने का पहला मंच है। विराट कोहली, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, राहुल चाहर और ऋषभ पंत जैसे कई स्टार क्रिकेटरों ने सीनियर टीम में जगह बनाने से पहले पहले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेले हुए हे।

जबकि ऊपर के सभी नामों ने सीनियर और जूनियर दोनों स्तरों पर सफलता हासिल की, भारत अंडर-19 के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हे जिन्होंने अपना फॉर्म खो दिया और आखिर आज कई उन नाम को जानते तक नहीं हे।

विजय ज़ोल

अंडर-19 वनडे मैचों में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय ज़ोल के नाम है। ज़ोल ने 2012 से 2014 तक अंडर-19 टीम के लिए 36 मैच खेले थे, जिसमें 42.54 की औसत से 1,404 रन बनाए। लेकिन अभी तक उनका परफॉर्मेंस डोमेस्टिक स्तर पे कुछ खास नही रहा हे, और महाराष्ट्र का ये खिलाड़ी अपने अंडर-19 फॉर्म को बजाई ना रखने के कारण आज तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हे।

यो महेश

यो महेश अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में 27 मैचों में 53 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हे। महेश ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारत के लिए सीनियर स्तर पर एक मैच खेले बिना ही संन्यास ले लिया। हाल ही ने उन्होंने 2021 में अबू धाबी में हुए टी10 लीग में हिस्सा लिया।

तन्मय श्रीवास्तव

एक और क्रिकेटर जिसने वनडे में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 1,000 से अधिक रन बनाए, लेकिन सीनियर स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला हे, वह हैं तन्मय श्रीवास्तव। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 30 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

उन्मुक्त चंद

2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद उस विश्व कप के सबसे बढ़िया खिलाड़ी थे और काफी ज्यादा उनसे उम्मीद थी, लेकिन उनका करियर ठीक उसका उल्टा रहा जहा आज 2022 में वे अब भारत के लिए नही, बल्कि अमेरिका में क्रिकेट खेलते हे। उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 1,149 रन बनाए, लेकिन वह कभी भी भारत की सीनियर टीम में शामिल नहीं हुए। आईपीएल में भी सफलता उनसे दूर रही।

संदीप शर्मा

सूची में शामिल एक और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा हैं जिन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 27 मैचों में 46 विकेट लिए हे। शर्मा ने सीनियर टीम के लिए दो टी20 मैच जरूर खेले हे, लेकिन वह अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर सके और बाद में उन्हे फिर कभी भारतीय टीम जगह नहीं मिला। भारत के लिए उनकी आखिरी उपस्थिति जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top