बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो लगातार टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे है। एक्सपर्ट की मानी जाए तो बड़े बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन क़ाबलिय तारिफ है।
वही अभी खत्म हुए टी20 विश्वकप में उन्होंने अपने कुल मैच मे 7 वीकेट चटकाए और बांग्लादेश के लिए वो एक स्टार परफ़ॉर्मर के रूप में निखर कर सामने आए और इसी कारण उन्हें अगले साल आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 टीमो के बारे में जानेंगे जो उन्हें खरीद सकती है।
1.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के लिए पिछला सीजन भी कुछ खास नही गया था और वो एक बार औए प्लेऑफ के लिए क्वालिफई नही हुए थे जिसके बाद वो कुछ बादलाब करते दिख सकते है। उनके पास रबाडा, लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं और तस्कीन के आ जाने से टीम औए मजबूत हो जाएगी।
2.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन के आईपीएल कमाल का रहा था जहाँ उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी गेंदबाज़ी काफी तगड़ी थी वही टीम तस्कीन को बोल्ट और प्रसिद्ध के साथ खेलते हुए देखने का सोच सकती है।
3.लखनऊ सुपर जायन्ट्स
लखनऊ ने पिछले साल डेब्यू करते हुए काजी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके पास काफी बेहतरीन खिलाड़ी है। वही वो अपनी गेंदबाज़ी को मजबूत करने को देख सकते है जिस कारण वो तस्कीन अहमद को खरीद सकते है।
4.कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता के लिए अंतिम सीजन की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन वो अंत तक आते आते मोमेन्टम गवा बैठे थे और इसका कारण गेंदबाज़ी था। वही अब पैट कम्मिन्स के भी बाहर हो जाने के बाद टीम तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ी को ले सकती है।
5.चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई के लिए अंतिम सीजन भुलाने लायक था और इसी कारण वो इस बार काफी बादलाब करते नज़र आ सकते है और वक खास कर के अपनी गेंदबाज़ी पर धयान देंगे। इसी कारण वो तस्कीन अहमद को अगले नीलामी में खरीदते हुए नज़र आ सकते है।
