जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का समय आजकल पहले से थोड़ा बेहतर चल रहा है फिर भी कुल मिलाकर यह तो कोई भी निष्कर्ष निकाल सकता है कि यह जिम्बाब्वे की टीम कई साल पहले वाली टीम अब नहीं रही। एक वक्त था जब यह टीम कई बड़ी और मजबूत टीमों को भी पटखनी दे दिया करती थी। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि शामिल हैं। आज हम कुछ ऐसे भारतीय कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो जिम्बाब्वे जैसी टीम के आगे भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच हार चुके हैं।
- अजय जडेजा
1998 और 1999 के दौरान भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा के नेतृत्व में भारतीय टीम 2 दफ़ा जिम्बाब्वे की टीम से टकराई थी। जिसमें से केवल एक ही मैच वह इस टीम से जीत सके और एक में हार का सामना करना पड़ा। - सुरेश रैना
2010 में एक ट्राई सीरीज का आयोजन किया गया था जिसमें भारत, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम भाग ले रहे थे। सुरेश रैना ने इस सीरीज में बतौर कप्तान 2 दफ़ा जिम्बाब्वे की टीम के सामने घुटने टेके थे। - सचिन तेंदुलकर
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रह चुके सचिन भी जिम्बाब्वे की टीम से बतौर कप्तान हार झेल चुके हैं। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम 6 बार जिम्बाब्वे से टकराई जिसमें से केवल 3 में ही जीत दर्ज कर पाई। - सौरभ गांगुली
भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले सौरभ गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी कप्तानी में सन 2000 से 2005 तक 20 दफ़ा भारत और जिम्बाब्वे एक दूसरे के आमने सामने आये जिसमें से 3 मैच इस टीम ने जीते जबकि 17 मैच भारत ने जीते। - मोहम्मद अजहरुद्दीन
इनकी कप्तानी में भारतीय टीम 12 मैचों में जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज कर पाई जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा।
