Featured

5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो 2-2 बार आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में ले चुके हैं हिस्सा

पृथ्वी शॉ

किसी भी 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी के लिए आगे बढ़ने का रास्ता अंडर 19 विश्वकप से होकर गुजरता है। आज विराट कोहली, केन विलियमसन इत्यादि जैसे कई दिग्गज क्रिकेट के क्षेत्र में सक्रिय हैं जो कभी अंडर 19 विश्वकप में हिस्सा ले चुके हैं।

कुछ समय पहले तक इसके नियम थोड़े अलग थे। कोई खिलाड़ी यदि 16 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट में खेल रहा तो 2 साल बाद फिर से वह 18 वर्ष की उम्र में एक और बार यह टूर्नामेंट खेल सकता था। हम ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।

जो अब तक एक से ज्यादा बार अंडर 19 विश्वकप में हिस्सा लेते हुए नजर आ चुके हैं। इनमें से कई खिलाड़ी आज भी सक्रीय हैं। हालांकि अब बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव कर एक खिलाड़ी को एक ही बार इस टूर्नामेंट में भेजने का आदेश जारी कर दिया है।

  1. सरफ़राज़ खान (2014 & 2016)
    सरफ़राज़ खान दो दफ़ा अंडर 19 वर्ल्डकप में हिस्सा ले चुके हैं। एक बार 2014 में और दूसरी बार 2016 में। मजेदार बात यह है कि इन दोनों ही टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने 70 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि अब तक इन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है पर घरेलु क्रिकेट में ये अब भी तबाही मचा रहे हैं।

2. रिकी भुई (2014 & 2016)
यह बल्लेबाज भी सरफ़राज़ की ही तरह 2014 और 2016 में अंडर 19 विश्वकप खेल चुके हैं। 2014 में इन्होंने मात्र 15 रन बनाए थे जबकि 2016 में इन्होंने 3 मैचों में 47 रन बनाए। इन्हें खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला था पर यह उसका फायदा नहीं उठा पाए।

3. आवेश खान (2014 & 2016)
2021 के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों की नजरों में आए आवेश खान भी ऊपर के दोनों खिलाड़ियों की तरह 2014 और 2016 का अंडर 19 विश्वकप खेल चुके हैं। 2014 में इन्होंने 2 मैचों में बस 1 विकेट चटकाया था। जबकि 2016 में इन्होंने खुद में जबरदस्त सुधार करते हुए 6 मैच खेले और 12 विकेट अपने नाम किए।

4. विजय जोल (2012 & 2014)
विजय जोल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। इन्होंने 2012 और 2014 के अंडर 19 विश्वकप में भारत की तरफ से भाग लिया था। 2012 में इन्होंने 6 मैच खेलकर 151 रन बनाए। जबकि 2014 में इन्होंने 5 मैच खेले और 24 के औसत से 120 रन जड़े।

5. रविंद्र जडेजा (2006 & 2008)
विश्व के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में शुमार जडेजा भी इस टूर्नामेंट में 2 बार हिस्सा ले चुके हैं। इनके साथ उस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी खेले थे। 2006 में यह रोहित शर्मा के साथ खेलते हुए टूर्नामेंट के फ़ाइनल तक पहुंचे थे।

जहाँ इन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में ये फिर से अंडर 19 विश्वकप खेलते हुए पाए गए। यहाँ भारतीय टीम ने फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top