27 अगस्त को यूएई में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें लगभग कमर कस चुकी हैं। इस बार का एशिया कप थोड़ा ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज़ 28 अगस्त को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले तमाम खिलाड़ी यह चाहेंगे कि वह अपना बेस्ट अपनी टीम के लिए दें। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी पर नजर डालेंगे जो बस एक बार एशिया कप में नजर आए और उसके बाद गायब हो गए।
- मनप्रीत गोनी
2008 के एशिया कप में यह खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आए थे। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था जहां इस खिलाड़ी ने 2 मैचों में 2 विकेट चटकाए थे। इनके करियर का पहला मैच हांगकांग के खिलाफ था जबकि आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। - पवन नेगी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से इस खिलाड़ी को 2016 के एशिया कप में मौका दिया गया था जहाँ इन्होंने यूएई के खिलाफ बस एक मैच खेला, फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए। - नोएल डेविड
इस खिलाड़ी ने कुल 4 एकदिवसीय मैच भारत के लिए खेले जो कि 1997 में ही खेले गए थे। इनका आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ था। इस एशिया कप के बाद ये फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नजर नहीं आए। - सिद्धार्थ कौल
2018 के एशिया कप को भारत ने जीता था और इस टीम में सिद्धार्थ कौल भी शामिल थे। अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें मौका दिया गया था जहाँ यह एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे। उसके बाद फिर इन्हें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला। - प्रशांत वैद्य
इन्होंने अपने जीवन में कुल 4 एकदिवसीय मैच खेले। इन मैचों में से एक मैच इन्होंने 1995 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि उस मैच में इन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे लेकिन फिर उसके बाद केवल 2 और मैचों में ही मौका दिया गया और ये भुला दिए गए।
