क्रिकेट का एक नया फ़ॉर्मेट और लीग अबुदाबी टी10 लीग का नया सीजन 23 नवंबर से चालू हो गया है जहाँ इस बार कुल 8 टीमे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और ये एक रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है जिसको देखने के लिए सभी लोग काफी उत्साहित थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रुप स्टेज में सभी टीमे आपस में 1-1 मुकाबले खेलेंगे और उसके बाद टॉप 4 टीम सेमीफइनल के लिए क्वालिफई करेंगे वही उसके बाद सेमीफइनल और फाइनल खेला जाएगा। वही इस लीग में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और उनके बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।
1.सुरेश रैना
इस लिस्ट में पहला नाम सुरेश रैना का है जो इस बार डेक्कन ग्लैडिएटर की तरफ से डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे और वो छोटे फ़ॉर्मेट के महारती खिलाड़ी है और टीम को उनसे काफी उम्मीदे होंगी, उनके साथ रसल, पूरन,शम्सी, रॉय जैसे बड़े नाम भी टीम का।हिस्सा है।
2.हरभजन सिंह
इस लिस्ट में दूसरा नाम हरभजन सिंह का है जो भी इस बार इस लीग में अपना डेब्यू करेंगे और वो दिल्ली बुल्स के।टीम का हिस्सा है और उनके आईपीएल में चेन्नई के पहले साथ ड्वेन ब्रावो उनकी टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे। हरभजन एक काफी अनुभवी गेंदबाज़ है।
3.स्ट्रुअट बिन्नी
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी बिन्नी है जो कि नई आगई टीन न्यू यॉर्क स्ट्राइकर का हिस्सा है और वो भी इस बार डेब्यू कर रहे है। उन्होंने अभी लेजेंड लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया था वही बँग्लादेश के खिलाफ उनका 6 विकेट का रिकॉर्ड बेहतरीन है।
4.नाव पवरेजा
आप मे से काफी कम लोग ही पवरेजा के बारे में जानते होंगे लेकिन वो भी इस बार टी10 लीग मव हिस्सा ले रहे है और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर की तरफ वो एक भारतीय होंगे। वो दिल्ली में जन्मे हुए ख़िलाड़ी है और ये देखने वाली बात होगी कि वो कैसे प्रदर्शन करते है।
5.अभिमन्यु मिथुन
इस लिस्ट में अंतिम नाम अभिमन्यु का है जो नॉर्थन वारियर का हिस्सा है और वो इस साल उन्ही की तरफ से टी10 में खेलते हुए नज़र आएंगे। वो एक तेज़ गेंदबाज़ है और रोवमन पॉवेल की कप्तानी के अंदर वो खेलते हुए नज़र आएंगे।
