रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के बाक़ी सभी टीमों से अनोखी है यह बात तो कई क्रिकेट फैंस मानते हैं। आजतक एक भी आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने वाली इस टीम को फिर भी बेतहाशा प्यार फैन्स के द्वारा मिलता है।
इसके पीछे की एक वजह और भी है और वो ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में अब तक एक से बढ़ कर एक दिग्गज खिलाड़ी आकर अपनी सेवा दे चुके हैं।
इनमे से कई खिलाड़ी हालांकि अब सन्यास ले चुके हैं पर फिर भी हम इनमें से कुछ चुनिंदा पूर्व आरसीबी प्लेयर्स पर नजर डालेंगे जो आगे चलकर अलग-अलग आईपीएल फ्रैंचाइजी के हेड कोच बने।
1.ब्रैंडन मैक्कुलम (के.के.आर)
ब्रैंडन मैक्कुलम उन कुछ पुराने आरसीबी के खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आगे चलकर किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी के हेड कोच बने। इन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स का हेड कोच बनने का मौका मिला। हालांकि कुछ महीने पहले जब इन्हें इंग्लैड के कोच बनाए जाने की घोषणा हुई तब इन्होंने यह पद त्याग दिया। अब चंदकान्त पंडित केकेआर के हेड कोच हैं।
2.जैक कैलिस (के.के.आर)
एक और आरसीबी के पुराने दिग्गज जो आगे चलकर केकेआर का हेड कोच बना। यह आईपीएल के शुरूआती 3 सीजनों में आरसीबी का हिस्सा थे। फिर बाद में वह केकेआर के लिए खेलने चले गए और कुछ सीजनों के बाद इसी टीम के हेड कोच बन बैठे।
3.राहुल द्रविड़ (राजस्थान रॉयल्स और डेल्ही कैपिटल्स)
राहुल द्रविड़ ने आरसीबी की ओर से खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक कप्तान के रूप में आईपीएल खेला और इस टीम के हेड कोच भी बने। जिसके बाद कुछ समय तक हेड कोच के रूप में डेल्ही कैपिटल्स के साथ भी बने रहे।
4. अनिल कुंबले (पंजाब किंग्स)
आरसीबी के लिए खेलने के बाद कुंबले मुंबई इंडियंस के मेंटॉर बनाए गए थे। बाद में जाकर वह पंजाब किंग्स के हेड कोच चुने गए लेकिन हाल ही में ट्रेवर बेलिस ने पंजाब किंग्स के हेड कोच की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है।
5. मार्क बाउचर (मुंबई इंडिंयन्स)
कुछ समय पहले तक मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका के कोच थे लेकिन अब यह मुंबई इंडियंस के हेड कोच बनाए जा चुके हैं। इनसे पहले अब तक महेला जयवर्धने यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे जिनका अब प्रोमोशन कर दिया गया है।