लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में 4 टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इन चार टीमों में गुज़रात जाएंट्स, इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स शामिल हैं और इन टीमों के कप्तान हैं वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह शामिल हैं।
इन कप्तानों के अलावा कई ऐसे बड़े नाम हैं जो इस लीग में भाग लेते हुए दिखेंगे। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं जो कभी आईपीएल में एक साथ खेले थे और अब फिर कई वर्षों के बाद इस लीग में साथ खेलते हुए दिखेंगे।
- जैक कैलिस और गौतम गंभीर
आईपीएल में एक समय था जब कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर थे और जैक कैलिस के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी किया करते थे। अब एक बार फिर से ये दोनों इंडिया कैपिटल्स के लिए उसी भूमिका में नजर आने वाले हैं।
2. युसूफ पठान और नमन ओझा
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेल चुके ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर साथ नजर आने वाले हैं। इस लीग के पिछले सीजन में भी ये दोनों एक साथ थे और इंडिया महाराजा की ओर से खेले थे। इस सीजन ये दोनों खिलाड़ी भीलवाड़ा किंग्स की ओर से साथ में सक्रिय दिखेंगे।
3. लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल
2017 के आईपीएल सीजन में एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों को लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एक बार फिर से साथ खेलते हुए आप देखेंगे। ये दोनों गुजरात जाएंट्स के लिए मैदान पर उतरेंगे।
4. ब्रेट ली और वी.आर.वी सिंह
मशहूर तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जब आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किये गए थे। इसी टीम में वी.आर.वी सिंह भी मौजूद थे एक तेज गेंदबाज के रूप में। अब ये दोनों फिर से एक साथ मणिपाल टाइगर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
5. वीरेंद्र सहवाग और अशोक डिंडा
आईपीएल 2011 में ये दोनों खिलाड़ी डेल्ही कैपिटल्स की ओर से खेले थे। अब एक बार फिर से कई वर्षों बाद ये दोनों खिलाड़ी गुजरात जाएंट्स की ओर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग के इस सीजन में भाग लेते हुए दिखेंगे।
