सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी नीलामी से पहले काफी बड़े निर्णय लिए है और इस बार रिटेंशन लिस्ट में उन्होंने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है और इसी के साथ उन्होंने और भी बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है।
वही विलियमसन को रिलीज करने के बाद अभी टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा काम होगा कि वो नए कप्तान को चुने और उनके पास इस के लिए काफी पैसे भी है। वही इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनको कप्तान बना सकते है।
1. दशुन शनाका
दशुन शनाका ने अपनी लीडरशिप स्किल दिखाई थी और उन्होंने बताया था कि वो एक काफी अच्छे कप्तान है और इसी कारण हैदराबाद की टीम उन्हें चुन सकती है और उन्हें भारत के कंडीशन का अच्छा अनुभव भी है।
2. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स भी इस लिस्ट में शामिल है और उन्होंने इस बात कन्फर्म किया है कि वो आईपीएल के नीलामी में होंगे। वो अभी टेस्ट टीम के कप्तान है और वो इस बार काफी महँगे बिक सकते है और उनको खरीदने के पैसे हैदराबाद के पास है।
3. मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी को अभी कोलकाता की टीम ने रिलीज़ कर दिया है और इसी कारण वो नीलामी में नज़र आएंगे। उन्होंने पहले भी हैदराबाद के लिए खेला है और वो भी कप्तान के तौर एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
4. शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन भी इस बार नीलामी में नज़र आएंगे और उनके पास भी कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है और इसी कारण हैदराबाद उन्हें नीलामी में टारगेट कर सकती है और इसकी कारण वो अगले साल हमे हैदराबाद की तरफ से खेलते नज़र आ सकते है।
5. निकोलस पूरण
पूरन को हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया है हालांकि टीम उन्हें वापिस से खरीद सकती है और इस बार उन्हें टीम सस्ते में खरीदने को देख सकते है। वो अभी वेस्टइंडीज के कप्तान भी है और वो हैदराबाद के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
