आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगो में से एक है जो 2008 में शुरू हुई थी और तबसे ये लीग और बड़ी ही होते जा रही है। अभी ये दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गयी जिसने पिछले ब्राडकास्टिंग राइट के नीलामी में इंग्लिश प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ दिया था।
पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स इस लीग की विजेता बानी थी लेकिन समय के साथ साथ चेन्नई सुपर किहस और मुम्बई इंडियंस जस लीग को डोमिनेट करने लगी। चेन्नई 4 बार की विजेता है वही मुम्बई इंडियंस ने 5 बार कस टाइटल को अपने नाम किया है।
इस टीम ने कई सारे बड़े और अच्छे खिलाड़ी दिए है जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया है और कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा है कि अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन प्रदर्शन करे तो अगले साल उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने चेन्नई के लिए मात्र एक ही सीजन खेला है।
- सूरज रणदीप
सूरज रणदीप श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज है जो चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा 2011 के आईपीएल में थे और उन्होंने 6 मैचो में 8 वीकेटे भी चटकाई थी लेकिन इसके बाद उन्हें मौके नही मिले और उस साल के बाद 2012 मे उन्हें स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद वो आईपीएल मे कभी नही खेले।
- जस्टिन केम्प
इस लिस्ट में दूसरा नाम जस्टिन केम्प का है जो 2010 में चेन्नई के स्क्वाड का हिस्सा थे औरनिस सीजन खेले हुए 5 मुकाबलो में उनके नाम 24 रन और 3 वीकेटे भी है लेकिन इसके बाद उन्हें फिर से कभी आइपीएल ने खेलने जा मौका नही मिला था।
- मखाया एंटिनी
मखाया एंटिनी भी इसी लिस्ट में शामिल है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शुरुआती सीजन 2008 में ही खेला था और काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 मैचो में 7 वीकेटे भी चटकाई थी और अपनी गेंदबाज़ी से सभी को इम्प्रेस किया था। हालांकि उसके बाद वो आईपीएल से गायब ही होगए।
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ
एंड्रयू फ्लिंटॉफ चेन्नई के सबसे महंगे खरीदो में से एक है जिन्हें चेन्नई की टीम ने 2009 में 1.55 मिलियन डॉलर में।खरीदा था और उस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी खराब था और उन्होंने मात्र 64 रन बनाए थे और न ही गेंद से कुछ कमाल दिखाया था। इसी कारण टीम ने उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया था।
- चमारा कपुगेदरा
इस लिस्ट का अंतिम नाम है चमारा कपुगेदरा जो चेन्नई के तरफ से 2008 के सीजन में ही आईपीएल खेले थे जिसमें उनके बल्ले से कुछ खास रन नही निकले थे और उन्होंने मात्र 16 रन बनाए थे जोकि 5 मैचो में बने थे और इसके बाद उन्हें फिर कभी आईपीएल खेलते हुए नही देखा गया।
