टी20 विश्वकप आज से शुरू हो चुका है और आज से लेकर आने वाले कुछ हफ़्तों तक फैन्स को पूर्ण मनोरंजन की प्राप्ति लगातार होती रहेगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पहले से ही अपनी कमर कस चुकी हैं परंतु कई टीमों को अंतिम समय में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है।
भारत समेत विश्व के कई और देशों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर आनन फानन में कुछ खिलाड़ियों को अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
- मोहम्मद शमी
जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर विश्वकप से बाहर हो जाने की खबर फैली तब मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। हालांकि रोहित शर्मा के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है पर आगे के मैचों में वह अवश्य सक्रीय दिखेंगे।
2. मार्को जेन्सन
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस के अचानक चोटिल हो जाने की वजह से अंतिम वक़्त में मार्को जेन्सन को बुलावा भेजा गया। जेन्सन लंबे कद के बेहतरीन एथलीट हैं और दक्षिण अफ्रीका की टीम के वह आगे बहुत काम आने वाले हैं।
3. शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर के चोटिल हो जाने के बाद बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भारत ने रिजर्व खिलाड़ियों में स्थान दिया है। संभव है कि वह विश्वकप के कई मैचों में भारतीय टीम के प्लेईंग 11 में स्थान भी पा सकते हैं।
4. एलेक्स हेल्स
जॉनी बेयरस्टो के इस विश्वकप से बाहर हो जाने के बाद अब एलेक्स हेल्स को ही इंग्लैंड की ओपनिंग का जिम्मा मिला है। इनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है और संभवतः इंग्लैंड को इनसे इस बार काफी फायदा होगा।
5. शमर ब्रुक्स
वेस्टइंडीज की टीम के साथ इस बार एक रोचक घटना हुई। शिमरोन हेटमायर ने ऑस्ट्रेलिया की फ्लाईट मिस कर दी तो उन्हें स्क्वाड से बाहर होना पड़ गया। इसलिए उनकी जगह शमर ब्रुक्स को मौका दिया गया है। हेटमायर की कमी पूरी करने में वे कितने कामयाब हो पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।