टी20 विश्वकप 2022 शुरू हो चुका है और कुछ ही खेलों के समापन पर हमें यह अंदाजा लग चुका है कि यह विश्वकप मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। इसके बाद अगले टी20 विश्वकप का आयोजन 2024 में किया जाएगा। यह आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है।
विश्व में कई ऐसे मशहूर खिलाड़ी हैं जिनका डेब्यू अब तक टी20 विश्वकप में नहीं हो पाया है। जबकि इन क्रिकेटर्स के कारनामों से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भलि भांति परिचित हैं। हम इनमें से ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
अब तक इन खिलाड़ियों को चोट एवं फॉर्म इत्यादि जैसे मुद्दों के वजह से टी20 विश्वकप में खेलने का मौका प्राप्त नहीं हुआ है पर 2024 के विश्वकप में इस बात की पूरी उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों का डेब्यू इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हो सकता है।
1.संजू सैमसन
भारत के इस सलामी बल्लेबाज की किस्मत काफी ख़राब रही है। यहाँ तक कि टी20 विश्वकप के शुरू होने से पहले कई टी20 मैचों में सैमसन ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी उन्हें सेलेक्शन के समय नजरअंदाज कर दिया गया।
लेकिन 2024 के टी20 विश्वकप तक यह बल्लेबाज भारतीय टीम के एक स्थाई और महत्वपूर्ण सदस्य होंगे इस बात की पूरी संभावना है। 2024 के टी20 विश्वकप में भारतीय टीम में इनका होना लगभग तय है। संजू सैमसन का लक्ष्य भी यही रहने वाला है।
2.जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के इस बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज का टी20 विश्वकप में डेब्यू 2021 और 2022 के टी20 विश्वकप में ही हो जाता परंतु यह बार बार चोटिल होते रहे और अपनी फिटनेस के साथ संघर्ष करते रहे।
जबकि 2019 के एकदिवसीय विश्वकप में इंग्लैंड की जीत में इन्होंने काफी अच्छा योगदान दिया था। अगर यह आगे चोटिल नहीं होते हैं तो 2024 के टी20 विश्वकप में हमें जरूर डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।
3.मथीशा पथिराना
श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने अब तक अपनी गेंदबाजी से काफी लोगों को प्रभावित किया है। हालांकि 2022 के टी20 विश्वकप में इनका चुनाव नहीं हो पाया है।
पर 2024 के टी20 विश्वकप के आते-आते इनके अंदर और भी सुधार आ जाएगा और इनके पास अनुभव भी प्रचुर मात्रा में होगी। तब यह हमें आईसीसी के इस बड़े इवेंट में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
4.डेवाल्ड ब्रेविस
दक्षिण अफ्रीका के पास अभी ब्रेविस जैसा प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज है ही नहीं। इन्होंने पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस को अभी से ही अपनी बल्लेबाजी का फैन बनाना शुरू कर दिया है।
यहाँ तक कि इन्हें बेबी एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है। इस विश्वकप तो इन्हें मौका नहीं मिला है पर अगले टी20 विश्वकप में यह दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य बल्लेबाज होंगे। तब तक इनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और भी ज्यादा घातक हो चुकी होगी।
5.दीपक चाहर
इनका हाल भी कहीं न कहीं जोफ्रा आर्चर के जैसा ही है। इस टी20 विश्वकप इन्हें भारतीय टीम ने रिजर्व खिलाड़ियों में स्थान दिया था परंतु ऐन वक़्त पर दीपक चाहर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
2021 के टी20 विश्वकप में इन्हें स्टैंडबाई पर रखा गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। आशा करते हैं कि 2024 के टी20 विश्वकप तक ये भारतीय टीम के प्लईंग 11 में स्थाई तौर पर नजर आने लगेंगे और अगर तब चोटिल ना हुए तो शायद टी20 विश्वकप में इनका डेब्यू भी हो जाए।
