2022 का टी20 विश्वकप भारतीय टीम के लिए वैसे तो 2021 के टी20 विश्वकप से बढ़िया रहा लेकिन जिस प्रकार की हार इंग्लैंड ने सेमीफाईनल में टीम इंडिया को थमाई है उससे करोड़ों क्रिकेट फैंस को निराशा हुई है। 2021 के टी20 विश्वकप में जब भारतीय टीम बुरा प्रदर्शन कर बाहर हुई थी तब टी20 टीम में काफी बदलाव किये गए।
लेकिन अब 2022 के टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देख कर कोई भी यह कह सकता है कि ये बदलाव काफी नहीं थे। अब अगला टी20 विश्वकप 2024 में खेला जाएगा और भारतीय टीम इसे तभी जीत पाने में सफल हो पाएगी जब टी20I टीम में यह 5 जरुरी बदलाव कर दिए जाएंगे।
1.हार्दिक पंड्या को टी20I टीम की कप्तानी सौंपना।
रोहित शर्मा के लिए अब समय आ गया है कि वे टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दें और केवल एकदिवसीय और टेस्ट पर ध्यान दें। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2 साल बाद है इसलिए अभी से हार्दिक पंड्या को कप्तान बना कर बीसीसीआई को एक फ्रेश टीम तैयार करने की कोशिश करनी चाहिए।
2.केएल राहुल का इस्तेमाल आक्रामक बल्लेबाज के रूप में करना।
भारत के इस सलामी बल्लेबाज को यह साफ़ कह दिया जाए कि आपको पहली गेंद से ही गेंदबाज के छक्के छुड़ाने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह किसी अन्य बल्लेबाज को मौका मिले क्योंकि भारत में विकल्प की कोई कमी नहीं है।
3.उन्ही तेज गेंदबाजों को मौका मिले जो वाकई में गति के मालिक हैं।
भारतीय टीम तेज गेंदबाजी के मामले में काफी पीछे है यदि आप बाक़ी टीमों के साथ तुलना करें। अब समय आ गया है कि अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज का साथ देने के लिए उमरान मलिक और कुलदीप सेन जैसे युवाओं को उचित वक़्त और मौका दोनों मिलने चाहिए।
4.टी20I फॉर्मेट में कम हो बाइलेटरल सीरीज की संख्या।
अगर आप गौर करें तो 2021 के टी20 विश्वकप और 2022 के टी20 विश्वकप के बीच भारतीय टीम ने काफी टी20 सीरीज खेले जिनसे फायदा कुछ नहीं हुआ, उल्टा टीम का नुकसान ही हुआ। युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी लगभग हर बाइलेटरल सीरीज में खेले परंतु टी20 विश्वकप में उन्हें नजरअंदाज किया गया।
5.भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की मिले इजाज़त।
2024 के टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम को कैरिबियन प्रीमियर लीग और मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए क्योंकि अगले 20 विश्वकप की मेज़बानी अमेरिका और वेस्टइंडीज में ही होने जा रहा है और वहां ज्यादा से ज्यादा वक़्त खेलते हुए बिताना टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।
