राहुल द्रविड़ अभी भारत के तीनो फॉर्मेट में हेड कोच है हालांकि कई सूत्रों के अनुसार उन्हें टी20 फॉर्मेट से कोच के पद से हटाया जा सकता है क्यूंकि बीसीसीआई टी20 में अलग हेड कोच के बारे में सोच रही है।
वही अलग कप्तान भी बनाया जा सकता है जहाँ हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2023 में ये सारे बड़े फैसले लिए जा सकते है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कौनसे ऐसे 5 विकल्प है जो राहुल द्रविड़ को टी20 कोच के जगह रिप्लेस कर सकते है।
- महेंद्र सिंह धोंनी
इस लिस्ट में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जहाँ एक रिपोर्ट के अनुसार वो आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल से भी रिटायर हो रहे है और उसी खबर के अनुसार वो भारत जे टी20 टीम के कोच बनाए जा सकते है। उन्होंने 2021 के टी20 विश्वकप में मेंटर का रोल निभाया था और उनके पास अनुभव है।
- गौतम गंभीर
इस लिस्ट में दूसरा नाम गौतम गंभीर का है जो अभी एमएलए भी है। वो अभी काफी अच्छे एक्सपर्ट है और क्रिकेट को काफी करीब से फॉलो करते है। आईपीएल के अंतिम सीजन में उन्होंने लखनऊः सुपर गायन्ट्स की टीम के लिए मेंटर का रोल निभाया था और वो अच्छे विकाल्प साबित हो सकते है।
- इरफान पठान
इरफान पठान टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है जहां उन्होंने काफी टाइम तक जम्मू कश्मीर की टीम को कोचिंग दी है और काफी युवा खिलाड़ियों को निखारा है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उमरान मलिक को भी उन्होंने निखारा है और टीम इंडिया उन्हें भी कोच के तौर पर देख सकती है।
- टॉम मूडी
टॉम मूडी एक कोच के तौर काफी लंबे समय से क्रिकेट को फॉलो करते आ रहे है, और विदेशी कोच के बारे में सोचते ही उनका नाम सबसे पहले सामने आता है। उन्होंने आईपीएल में हैदराबाद के लिए कोचिंग की है वही श्रीलंका की टीम के साथ भी वो काफी समय तक जुड़े हुए थे।
- ट्रेवर बेलिस
इस लिस्ट में अन्तिम नाम ट्रेवर का है जहां उन्होंने एक कोच के तौर पर काफी रिकॉर्ड हासिल किए है, उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 2019 का विश्वकप जीतने में मदद किया, वही उन्होंने कोलकाता को आईपीएल में 2012 और 2014 में विजय बनाया था। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका को 2011 के विश्वकप के फाइनल में पहुँचाया था और बीबीएल का टाइटल जीता था।
