आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू होगया हैं जहाँ इस बार 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। पहले ये लीग बस 8 टीमो की हुआ करती थी लेकिन बीसीसीआई ने इस साल से 2 नई टीमो को जोड़ा हैं ताकि ये लीग और भी रोमांचक हो जाए।
सीजन की शुरूवात मे सब अलग अलग खिलाड़ियों को ट्राई करते हैं और एक अच्छी 11 बनाना चाहते हैं। इस बार बहुत सी टीम अभी भी अपना बैलेंस 11 ढुंढ रहे हैं और इसी चक्कर मे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक इस सीजन सिर्फ एक ही मैच खेल पाए हैं। आगे हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे मे जानेंगे जो अभी तक सिर्फ एक मैच खेले हो।
- डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे को फाफ डु प्लेसिस का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था और टीम ने उन्हे पहले मैच मे खिलाया भी था मगर उसके बाद उन्हे टीम से ड्रॉप कर दिया। इसकी वजह दीपक चाहर की गैर मौजूदगी हो सकती हैं क्योंकि उनके कारण टीम को एक एक्स्ट्रा विदेशी गेंदबाज खिलाना पड़ रहा हैं। - फैबियन एलन
फैबियन एलन एक टैलेंटेड ऑलराउंडर हैं जिन्हे काफी समय के बाद मुंबई की टीम ने एक मैच मे खिलाया मगर उस मैच मे वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसके बाद एमआई की टीम ने उन्हे दुबारा मौका नहीं दिया। वो नई रणनिति के तहत दूसरी टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अभी तक एक बैलेंस टीम नहीं बना पाए हैं। - जिमी नीशम
जिमी नीशम को राजस्थान की टीम ने इस नीलामी मे खरीदा था और उन्हे एक मैच मे खिलाया भी जब ट्रेंट बोल्ट एक मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे ताकि उन्हे टीम मे बैलेंस प्राप्त हो मगर बोल्ट के आते ही निशम टीम से बाहर हो गए और बाकी विदेशी खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हे बापस मौका नहीं मिल रहा हैं। - कमलेश नगरकोटी
कमलेश नगरकोटी को दिल्ली की टीम ने पहले मैच मे खिलाया था और उस मैच मे दिल्ली बस 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी और इसी कारण कमलेश को खेलने का मौका मिला था मगर अगले मैच से मुस्तफ़िज़ूर रहमान उपलब्ध हो गए और तब से कमलेश अंतिम 11 मे अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। - अमन हकीम खान
अमन हकीम खान कोलकाता नाईट राइडर्स के स्क्वाड का हिस्सा हैं शिवम मावी के खराब प्रदर्शन के कारण कोलकाता अलग अलग पसेर्स को खिला रही थी और उसी दौरान अमन को भी एक मैच मे मौका मिला मगर कोलकाता की टीम ने इन पर भरोसा नहीं दिखाया और अब वो टीम से बाहर हैं।