आईपीएल को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग कहे जाने के पीछे काफी बड़ी वजहें भी हैं। दुनिया के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा यहाँ लगता रहा है और खेल के मैदान में इन्होंने दर्शकों के सामने कई अद्भुत्त नज़ारे भी पेश किए हैं।
आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी क्षमताओं से परे जाते हुए गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया था और अपनी टीम के पार्ट टाइम गेंदबाज भी रहे थे। लेकिन अब वह गेंदबाजी से दूर हो चुके हैं।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं और उतना ही खतरनाक बल्लेबाज भी उन्हें कहा जाता रहा है। लेकिन एक समय पर वह आईपीएल में पार्ट टाइम गेंदबाज भी थे।
डेक्कन चार्जर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपनी वर्तमान टीम मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया है।
2. विराट कोहली
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा तब से हैं जब से आईपीएल की शुरुआत हुई थी। इस टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी से अद्भुत्त प्रदर्शन करने वाले विराट कई मौकों पर इस टीम के लिए एक पार्ट टाइम गेंदबाज का भी रोल अदा कर चुके हैं।
इन्होंने आईपीएल की 26 पारियों में गेंदबाजी की है और 4 विकेट चटका चुके हैं। आपको बता दें कि कोहली इस दौरान मध्यम तेज गति से गेंदबाजी किया करते थे।
3. क्रिस गेल
क्रिस गेल काफी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं और यहाँ वह ऑलराउंड प्रदर्शन भी कर चुके हैं। पारियों के बीच में गेल कई बार महत्वपूर्ण विकेट चटका दिया करते थे। गेल कुल 38 पारियों में बैंगलोर के लिए गेंदबाज का रोल अदा कर चुके हैं। जहाँ उन्होंने 18 विकेट चटकाए थे।
4. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कई टीमों में रहते हुए आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है परंतु आईपीएल में वह 6 गेंदे फेंक चुके हैं।
इस दौरान वह 1 विकेट भी ले चुके हैं। यह 2009 के आईपीएल की बात है जब रहाणे मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा थे और विपक्षी टीम थी पंजाब किंग्स। रहाणे ने इस मैच में खतरनाक बल्लेबाज ल्यूक पोमर्सबैक को आउट किया था।
5. शिखर धवन
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि शिखर धवन आईपीएल में 4 विकेट ले चुके हैं और ये चारों विकेट अच्छे बल्लेबाजों की थी। इनमें डेविड वार्नर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और शॉन मार्श का नाम शामिल है। धवन तब अपनी टीम के लिए दाएं हाथ के ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज का रोल निभाया करते थे। जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धवन ने आजतक एक भी गेंद नहीं फेंकी है।