टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम और ताबड़तोड़ खेल खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने काफी दिन तक टी20 क्रिकेट में राज़ किया है और इस फॉर्मेट में उनसे टक्कर ले पाना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल वाला काम था। हालांकि अब इस चीज में काफी बदलाब आ गया है।
2 बार की विजेता वेस्ट इंडीज की टीम टी20 विश्वकप 2022 के राउंड 1 से ही हो गई है और इस बार वो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नही कर पायी है। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनके कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस आर्टिकल में जानेंगे की कौनसे ऐसे 5 रिटायर खिलाड़ी है जो उन्की जगह ले सकते है।
- आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने आईपीएल 2022 में बताया की वो एक कमाल के कोच है और कम संसाधन और कम खिलाडियों को मैनेज करते हुए एक कमाल की टीम का निर्माण कर सकते है। इसी कारण अगर उन्हें मौका मिलता है तो वेस्टइंडीज के लिए काफी अच्छे कोच साबित हो सकते है।
- डैरेन सैमी
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी का नाम इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर है। उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ ही 2 बार टी20 विश्वकप जीता है और मौका मिलने पर वो वक अच्छे कोच साबित हो सकते है।
- जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के माहन खिलाडियों में से एक होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक कमाल के कोच बने और सैंडपेपर घटना के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी अच्छे से संभाला और उनके अंदर टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
- क्रिस गेल
क्रिस गेल दुनिया के सबसे महानतम टी20 खिलाडियों में से एक है जिनके नाम इस फॉर्मेट में न जाने कितने सारे रिकॉर्ड है। वो वेस्टइंडीज के टीम के लिए काफी अच्छे कोच साबित हो सकते है।
- एयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के पूर्व और विश्वकप विजेता कप्तान एयोन मॉर्गन भी वेस्टइंडीज टीम के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते है। अभी एक खबर के अनुसार वो आईपीएल में कोच के तौर पर हिस्सा लेने में उत्सुक थे और इसी कारण वेस्टइंडीज टीम उन्हें एप्रोच कर सकती है।