आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है और इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमे हिस्सा ले रो रही है और ये देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम विजय निकलती है।
हर बार टूर्नामेंट।की शुरुआत से पहले टीमे अपनी अपनी नई जर्सी की घोषणा करती है ताकि वो उसे पहन कर खेल सके और कई टीमो ने काफी अच्छी जर्सी लॉन्च की है और कई बार इसी के लिए वायरल हुई है, हालांकि टीमो ने के बार ऐसी जर्सी लॉन्च की है जो तुरंत बंद हो गई थी।
- भारत की त्रीरंगा वली जर्सी
2012 के टी20 विश्वकप से पहले ये जर्सी लॉन्च की थी जिसमे एक तरफ सैफरॉन, वाइट और ग्रीन कलर का तिरंगा था और दूसरी तरफ इसका रंग वही नीला था लेकिन ये जर्सी पहन कर टीम कभी खेली ही नही और टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले बीसीसीआई ने वापिस से 2011 वाली जर्सी का ही इस्तेमाल किया।
- श्रीलंका 2007 टी20 वर्ल्ड कप जर्सी
साउथ अफ्रीका में हुए इस टी20 विश्वकप के पहले सीजन में श्रीलंका ने एक हल्के रंग का शेड का इस्तेमाल किया था जोकि काफी हल्का था, लेकिन उनका ये टूर्नामेंट काफी खराब गया था जिस कारण लोग इस जर्सी को भी ज्यादा याद नही रखते है।
- स्कॉटलैंड 2016
स्कॉटलैंड हमेशा अपनी जर्सी को लेकर चर्चा में रहती है और टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाबजूद उन्होंने कई कमाल की जर्सी दी है और 2016 में उनकी जर्सी काफी अलग थी और उसे लोगो ने काफी पसंद किया था।
- वेस्टइंडीज रेनबो जर्सी 2010
बहुत कम ही लोगो को इस बात की जानकारी होगी की वेस्टइंडीज ने 2010 के टी20 विश्वकप को होस्ट करते हुए एक नए किस्म की जर्सी को पहना था। उनका प्रमुख रंग मैरून ही था लेकिन उन्होंने रेनबो थीम की जर्सी पहनी थी।
- नेपाल जर्सी 2014
एशिया की ये टीम नेपाल में 2014 में पहली बार टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया था और एक कमाल की जर्सी का इस्तेमाल किया था लेकिन उनका टूर्नामेंट के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नही था जिस कारण लोग इस जर्सी को भी भुला चुके है।