आईपीएल

इन 5 प्रमुख भारतीय खिलाडियो ने आईपीएल ऑक्सन के लिए इस बार अपनी बेस प्राइस को किया कम; जानिए कौन हे वो खिलाड़ी

इन 5 प्रमुख भारतीय खिलाडियो ने आईपीएल ऑक्सन के लिए इस बार अपनी बेस प्राइस को किया कम; जानिए कौन हे वो खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट की टॉप लीग्स मे से एक आईपीएल 2022 का आगाज कुछ महिनो बाद होने वाला है। इस बार आईपीएल मे 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हुई हैं। इस बार का आईपीएल 10 टीमों के साथ खेला जायेगा। लखनऊ टीम ने सोमवार को अपनी टीम के नाम की घोषणा की और अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जाइन्टस रखा हे।

12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्सन बेंगलोर मे होगा। इस बार कुल 1214 खिलाडियो ने ऑक्सन के लिये अपना नाम दर्ज कराया है। इसमे 896 भारतीय व 318 विदेशी खिलाडी शामिल है।


इसमे कुछ भारतीय खिलाडी ऐसे है जिन्होने ऑक्सन के लिये अपने बेस प्राइस को कम कर दिया।

बेस प्राइस ऑक्सन मे खिलाडियो के लिये एक अहम भुमिका रखता है। बेस प्राइस जितना अधिक होता है उस खिलाडी को ऑक्सन मे उतनी अधिक राशि मिलने की सम्भावना रहती है। लेकीन कुछ खिलाडियो ने इस बार अपने बेस प्राइस को कम कर दिया जिसे जानकर आपको हैरानी होगी।

अजिंकीय रहाणे – 1 करोड़

सर्वप्रथम इस सूचि मे अजिन्कीय रहाणे है। अजिंकीय रहाणे को आईपील का काफी अच्छा एक्सपीरियंस है। साथ ही उन्होने पीछले कुछ समय मे डोमेसटीक क्रिकेट मे भी अच्छा परफोर्मेंस किया। लेकिन वो पीछले कुछ समय से अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है। रहाणे दिल्ली कैपिटलस और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की कप्तानी भी कर चुके है। ऐसे मे सिर्फ 1 करोड़ बेस प्राइस उनके लिये बहुत कम प्रतीत होता है।

मनीष पान्डे – 1 करोड़

मनीष पान्डे कुछ आईपीएल टीमो के लिये कप्तानी के विकल्प के रूप मे भी देखे जा रहे है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको रिटेन नही किया। मनीष पान्डे ने आईपीएल 2021 मे हैदराबाद के लिये खेले 8 मैचो मे 48.66 के औसत से 292 रन बनाये। मनीष मध्यम क्रम के लिये एक अच्छे बल्लेबाज के रूप मे भी सामने आ सकते है और बहुत सी आईपीएल टीमें अपनी स्क्वॉड मे शामिल करना चाहेगी। ऐसे मे उनके द्वारा अपने बेस प्राइस को कम रखना एक आश्चर्य की बात है।

वॉशिंगटन सुन्दर – 1.5 करोड़

वॉशिंगटन सुन्दर 2021 के आईपीएल मे इंजरी के कारण ज्यादा मैच नही खेल पाये थे लेकीन उन्होने अपनी परफोर्मेंस से सबको चकित किया है। वॉशिंगटन सुन्दर कुछ समय पहले अपना इंटरनेशनल करियर प्रारंभ करने वाले खिलाडीयो मे से एक है। साथ ही वह नीचले क्रम मे थोडी बल्लेबाजी भी कर सकते है। ऐसे मे उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ होने पर भी वह अच्छी रकम पा सकते है।

नितीश राणा – 1 करोड़

नितीश राणा के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। साथ ही वह भारतीय टीम के लिये भी क्रिकेट खेल चुके है। राणा आईपीएल मे अंडररेटेड खिलाडियो मे से एक है। अगर उनको सही तरह से खिलाया जाये तो वह एक मैच विनर खिलाडी साबित हो सकते है। ऐसे मे उनका बेस प्राइस 2 करोड़ हो सकता था लेकीन उन्होने अपना बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ ही रखा।

कुलदीप यादव – 1 करोड़

कुलदीप यादव के द्वारा अपना बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ रखा जाना आश्चर्य की बात है। कुलदीप भले ही पीछ्ले कुछ समय से अपनी फॉर्म से झूझ रहे है, किंतु वह अपनी बोलिंग से आक्रामक बल्लेबाजो को भी परेशान करने की काबिलियत रखते है। 2021 का आईपीएल सीज़न भले ही इंजरी के कारण वह नही खेल पाये, लेकिन आईपीएल मे खेले अबतक 45 मैचों मे उन्होने 40 विकेट लिये है। ऐसे मे किस टीम के द्वारा उन्हे किस प्राइस मे खरीदा जाता है देखने लायक होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top