टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 टी20 मैचों में जीत दर्ज कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है और इस सीरीज का अंतिम मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके बाद 6 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
इस एकदिवसीय सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है और कई ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम इस स्क्वाड में शामिल किये जाने की पूरी सम्भावना थी वे बीसीसीआई की लिस्ट से गायब दिखे हैं। हम ऐसे ही कुछ बदकिस्मत खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।
1.पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ उन कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टीम को विस्फोटक ओपनिंग देने में यकीन रखते हैं और तेज गति से विपक्षी टीम के हर गेंदबाज को धोते हैं पर किसी कारणवश उन्हें इस सीरीज से दूर रखा गया।
2.वेंकेटेश ऐय्यर
काफी फैन्स को उम्मीद थी कि कोलकाता नाईट राइडर्स का यह बेहतरीन ओपनर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जरूर भाग लेगा परंतु ऐय्यर इस मामले में पृथ्वी शॉ की ही तरह बदकिस्मत निकले जबकि वह कई दफा खुद को उपयोगी बल्लेबाज साबित कर चुके हैं।
3. क्रुनाल पांड्या
पिछले वर्ष जब इस ऑलराउंडर का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू हुआ था तब यह डेब्यू करते हुए सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद इन्हें फिर दरकिनार किया गया और आजतक यह सिलसिला जारी है।
4. मोहसिन खान
मोहसिन खान और मुकेश कुमार आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे थे। हालांकि मुकेश कुमार को तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है पर मोहसिन खान को मौका नहीं दिया गया।
5. चेतन सकारिया
पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ इस युवा तेज गेंदबाज का डेब्यू हुआ था। हालंकि उसके बाद यह सिर्फ बेंच गर्म करते हुए ही देखे गए और सेलेक्टर्स ने इन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। यहाँ तक कि पिछला आईपीएल भी इनके लिए सूना ही गुजरा और मैदान पर यह काफी कम सक्रिय दिखे।
