तमिलनाडु प्रीमियर लीग भारत के प्रसिद्ध लीगो मे से एक है और आप कह सकते है आईपीएल के बाद भारत मे टीएनपीएल ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है। इस लीग मे तमिलनाडु के खिलाड़ी हिस्सा लेते है और इससे ही कई सारे खिलाड़ी निकले है जिन्होंने बड़े मंचो पर जाकर अपनी अलग पहचान बनायीं है।
इस बार का सीजन 23 जून से शुरू हुआ है जिसमे 8 टीमे हिस्सा ले रही है और सारी टीमे एक दुसरे से 2-2 मैचे खेलेंगी। इसके बाद आईपीएल की तरह ही प्लेऑफ होगा और फिर फाइनल खेला जाएगा। लीग का 19वा मुकाबला रूबी ट्रिची वॉरियर्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बिच खेला गया जिसमे नेल्लई रॉयल किंग्स ने एक हाई स्कोरिंग मुकाबले मे 66 रनो से जीत अपने नाम करली।
रूबी ट्रिची वॉरियर्स के कप्तान राहिल शाह ने टॉस जीत कर नेल्लई रॉयल किंग्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया। उनकी शुरुवात अच्छी नहीं रही और 29 के ही स्कोर पर उन्होंने अपने 2 विकेट खो दिए थे लेकिन फिर संजय यादव और बाबा अपराजित ने मिलकर एक विशाल सी साझेधारी करी। उन्होंने चौथे विकेट के लिए 207 रनो की रिकॉर्ड पार्टनरशिप करी है जिसके मदद से नेल्लई रॉयल किंग्स 20 ओवर मे 236 के स्कोर तक पहुँच गयी थी।
इस टारगेट का पीछा करने उतरी रूबी ट्रिची वॉरियर्स ने ताबरतोड़ शुरुवात की और उनके ओपनर संतोष शिव और मुरली विजय ने मिलकर 50 रनो की साझेधारी मात्र 4 ओवर मे ही बना डाली। हालांकि इसके बाद टीम एक एक करके विकेट खोते चली गयी और मुरली विजय को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। उन्होंने 66 गेंदों मे 121 रनो की ताबरतोड़ पारी खेली और अकेले टीम के उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने 12 छक्के और 7 चौको के साथ इस मैच में टीम के 70% से भी ज्यादा रन बनाए फिर भी टीम को जीताने मे असफल रह गए।