भारतीय टीम की शर्मनाक हार में बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है और लोग काफी ज्यादा मज़ाक उड़ा रहे है। वही अब अगला टी20 विश्वकप 2024 में है जिसको अभी 2 साल बाकी है और टीम का अगला टारगेट वही होगा।
वही इस विश्वकप के लिए वो खिलाड़ियों को ग्रूम करने के लिए कोशिश करेंगे और इन खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा जो अभी तक भारत के लिए ज्यादा नही खेले है और उनपर टीम को ध्यान देने की जरूरत है।
1.उमरान मलिक
उमरान मलिक भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक है और उनके आने से टीम की गेंदबाज़ी काफी ज्यादा सुधरेगी। वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते है और उन्होंने आईपीएल में सबका दिल जीत लिया है।
2.ईशान किशन
ताबड़तोड़ ओपनर ईशान किशन भारत के वैसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर ही भारत को विजय बना सकते है और उन्होंने ये कारनामा पहले भी कर के दिखाया है। उनके टीम में आने से टीम और भी काफी मज़बूत हो जाएगी।
3.पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ अभी युवा खिलाड़ियों में सबसे प्रतिभाशालीयो में से एक है जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही सबका दिल जीत लिया है और वो घरुले क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखा रहे है।
4.संजू सैमसन
संजू भी टीम के लिए काफी अच्छी चॉइस हो सकते है जहाँ पर वो एक काफी अच्छे बल्लेबाज़ है वही वो लंबे-लंबे छक्के भी लगा सकते है और गेंदबाज़ों को परेशान कर सकते है।
5.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव बाए हाथ के लेग स्पिनर है और वो काफी अच्छे साबित हो सकते है। अभी तक भारत को लेग स्पिनरों ने कुछ खास प्रदर्शन कर के नही दिया हैंऔर इसी कारण बादलाब के लिए वो कुलदीप जैसे गेंदबाज़ को तैयार कर सकते है।
6.टी नटराजन
वो एक कमाल के गेंदबाज़ है जो टीम के काफी ज्यादा काम आ सकते है और मैच विनर साबित हो सकते है क्यूंकि बाएं हाथ के गेंदबाज़ टीम को एक अलग ताकत प्रदान कराते है।
