साउथ अफ्रीका टी20 लीग में इस बार जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम भी भाग लेती नजर आएगी। इस टीम में पहले ही फाफ डू प्लेसिस और एल्बी मॉर्कल जैसे चेन्नई के पुराने दिग्गज अलग-अलग रोल के लिए शामिल किये जा चुके हैं।
अब शायद ज्यादा से ज्यादा फैन्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ और पुराने चेन्नई के खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों द्वारा निर्मित टीम ही है इसलिए फैन्स की उत्सुकता इसे लेकर कुछ विशेष है।
- सुरेश रैना
अभी फ़िलहाल ही घरेलु क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास की घोषणा करने वाले सुरेश रैना अब कोई भी विदेशी टी20 लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। इस बात की काफी गुंजाइश है कि वह जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं।
2.राहुल शर्मा
चेन्नई के इस पूर्व लेग स्पिनर को भी जोहान्सबर्ग की टीम खरीद सकती है। राहुल शर्मा जल्द ही रोड सेफ्टी सीरीज में भी नजर आने वाले हैं और संभवतः उसके बाद वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहान्सबर्ग की ओर से खेलते दिखेंगे।
3. मनप्रीत सिंह गोनी
इन्होंने आईपीएल के शुरूआती समय में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई मैच खेले और अब शायद एक बार फिर से वह इस टीम के फैंस का मनोरंजन जॉहन्सबर्ग की टीम में शामिल हो कर सकते हैं।
4. हरभजन सिंह
इस फिरकी गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अच्छा अनुभव प्राप्त है। रोड सेफ्टी सीरीज में यह सक्रीय दिखेंगे और अगर यहाँ इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो शायद जोहान्सबर्ग की टीम इन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है।
5. सुदीप त्यागी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए देखे जाएंगे। अगर इस लीग में वह खुद को फिट और उपयोगी साबित कर पाते हैं तो इन्हें जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स को ज्वाईन करने का मौका प्राप्त हो सकता है।
6. इरफ़ान पठान
कभी चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा रहे इरफ़ान पठान कई दफा रोड सेफ्टी सीरीज और लीजेंड्स क्रिकेट लीग में यह साबित कर चुके हैं कि वह अब भी एक ऑलराउंडर के रूप में कारगर हैं। संभवतः जोहान्सबर्ग की टीम इन्हें भी खरीदने पर विचार कर सकती है।
