शनिवार से रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन होने जा रहा है और इस सीरीज में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। इन टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।
पहले मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाने वाला है। इंडिया लीजेंड्स की टीम में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के 6 पुराने खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, आईए उन पर नजर डालते हैं।
1.सुरेश रैना
सुरेश रैना ने हाल ही में आईपीएल और घरेलु क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सभी फैन्स को चौंका दिया। अब उन्होंने रोड सेफ्टी सीरीज में भाग लेने का मन बना लिया है और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में वह इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते दिखेंगे।
2. इरफ़ान पठान
2015 के आईपीएल में यह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे और अब रोड सेफ्टी सीरीज में यह इंडिया लीजेंड्स के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
3. हरभजन सिंह
यह फिरकी गेंदबाज रोड सेफ्टी सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर का रोल अदा करते दिखेंगे। एक बार फिर से इन्हें युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर सरीखे दिग्गजों के साथ खेलते देखना फैन्स के लिए एक सुखद अनुभव होगा।
4. राहुल शर्मा
भारत के पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके हैं। हाल ही में इन्होंने भी अपने सन्यास की घोषणा की थी और अब इंडिया लीजेंड्स की ओर से सक्रीय दिखेंगे।
5. एस बद्रीनाथ
एक वक्त था जब एस बद्रीनाथ चेन्नई सुपर किंग्स के अहम बल्लेबाज माने जाते थे। अब यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज इंडिया लीजेंड्स के मध्य क्रम बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे।
6. मनप्रीत गोनी
आईपीएल के शुरुआती सीजनों में मनप्रीत गोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य थे और एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी सेवा दिया करते थे। रोड सेफ्टी सीरीज के पहले सीजन में भी ये इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे और उस साल एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी के बल पर टीम को ट्रॉफी के करीब ले जाने का प्रयास करते दिखेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोड सेफ्टी सीरीज के पिछले सीजन को भी इंडिया लीजेंड्स ने ही जीता था। देखना होगा कि यह टीम इस सीजन भी अपने प्रदर्शन दोहरा पाती है या नहीं।
