अगर क्रिकेट लीग के बात करे तो भारत का इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल हे दुनिया का सबसे बड़ा लीग। लेकिन आज कल हर देश अपना एक टी 20 कर रही हे, लेकिन अभी आईपीएल के नजदीक कोई टीम नही पोहुंच पाई हे।
पाकिस्तान भी साल के शुरुवात में अपना एक टी 20 लीग करती हे, जो की पाकिस्तान सुपर लीग के नाम से जाना जाता हे। हालाकि, पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल से काफी पीछे हे, चाहे वो रेपुटेशन की बात हो या फिर पेसो की बात हो।
कई प्लेयर्स हे जो की आईपीएल में भी खेलते हे और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हे। लेकिन कई ऐसे प्लेयर्स हे जिनको आईपीएल में मौका नहीं मिलता हे लेकिन पीएसएल में मौका मिल जाता हे।
आज के इस लेख में हम जानेंगे 6 ऐसे खिलाडियों के बारे में जो की आईपीएल 2021 के नीलामी में बीके नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हे।
कॉलिन मुनरो
PSL 2022 ड्राफ्ट में कई श्रेणियां थीं। इनसाइडस्पोर्ट के अनुसार, प्लेटिनम श्रेणी में सबसे अधिक सैलरी होता हे जो की 130,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 170,000 अमेरिकी डॉलर तक होता हे। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेटिनम श्रेणी में न्यूजीलैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को साइन किया।
मुनरो इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। वह आईपीएल नीलामी 2021 में अनसोल्ड रहे। यहां तक कि न्यूजीलैंड ने भी आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
लुईस ग्रेगरी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी के लिए आईपीएल 2021 के नीलामी में एक भी बोली नहीं लगी। लेकिन रविवार को हुए पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में ऑलराउंडर की मांग थी।
कराची किंग्स ने उन्हें डायमंड कैटेगरी में साइन किया। डायमंड कैटेगरी प्लेटिनम से नीचे की कैटेगरी है, जहां प्लेयर्स की सैलरी यूएसडी 60,000 से लेकर यूएसडी 85,000 तक होती है।
टीम डेविड
सूची में पहले दो नामों के विपरीत, टिम डेविड ने आईपीएल 2021 में भाग लिया। सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।
हालांकि, आपको बता दे कि डेविड आईपीएल नीलामी 2021 में अनसोल्ड रहे थे। वह एक बदली खिलाड़ी के रूप में आरसीबी टीम में आए थे। पीएसएल के गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान्स ने उन्हें प्लेटिनम श्रेणी में चुना।
हजरतुल्लाह जजई
अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई 2021 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, उन्हें एक भी बीड नही मिला था। ज़ाज़ई अफगानिस्तान के शीर्ष टी20 बल्लेबाजों में से एक है।
पेशावर ज़ालमी ने उन्हें PSL 2022 ड्राफ्ट के दौरान प्लेटिनम श्रेणी में साइन किया। ज़ाज़ई ने अब तक 20 T20I खेले हैं, जिसमें 662 रन बनाए हैं।
जेसन रॉय
टिम डेविड की तरह, जेसन रॉय आईपीएल नीलामी 2021 में अनसोल्ड रहे लेकिन बाद में एक बदली खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। रॉय ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट के दौरान प्लेटिनम श्रेणी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स में शामिल हुए। रॉय वर्तमान में बल्लेबाजों के ICC T20I रैंकिंग में 16 वें स्थान पर हैं।
जेम्स फॉल्कनर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर कभी आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शुमार थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की चोटों ने उनके करियर को पटरी से उतार दिया। फॉल्कनर को आईपीएल टीम की जर्सी पहने हुए काफी समय हो गया है। आईपीएल में उनकी आखिरी उपस्थिति वर्ष 2017 में गुजरात लायंस के लिए आई थी। वह आईपीएल 2021 की नीलामी में अनसोल्ड रहे।
फॉल्कनर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया और उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उन्हें रविवार को डायमंड श्रेणी में साइन किया।
