लीजेंड्स क्रिकेट लीग का इस साल का सीजन आजकल जारी है और इस लीग में कई नामी गिरामी दिग्गज भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग हों या क्रिस गेल, गौतम गंभीर हों या फिर हरभजन सिंह।
कई पुराने सितारे इस लीग में सक्रिय दिख रहे और फैन्स का मनोरंजन करने में कोई कमी नही छोड़ रहे। लेकिन इस लीग में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो कि आजतक कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नही खेले। हम ऐसे ही 6 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
- प्रवीण तांबे
प्रवीण तांबे इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने इंडिया कैपिटल्स के लिए 3 मैच खेले हैं जिसमें कुल 7 विकेट ये अब तक चटका चुके हैं। - रजत भाटिया
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पूर्व ऑलराउंडर ने अब तक 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं और इस लीग में ये भी प्रवीण तांबे की ही तरह इंडिया कैपिटल्स का ही हिस्सा हैं। - जेसल करिया
32 वर्षीय जेसल इस लीग में भिलवाड़ा किंग्स की ओर से भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह दाएं हाथ के स्पिनर हैं और 3 मैचों में 4 विकेट चटकाने के अलावा यह बल्ले से 96 रनों का योगदान भी दे चुके हैं। - के.पी अपन्ना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस पूर्व स्पिनर को वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में गुजरात जाएंट्स की ओर से खेलते हुए देखा जा रहा है। अब तक 5 मैचों में इन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं। - यशपाल सिंह
गुजरात जाएंट्स के लिए बल्लेबाजी करने वाले यशपाल सिंह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। इन्होंने 4 मैचों में अब तक कुल 136 रन बनाए हैं। - तन्मय श्रीवास्तव
2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर 19 विश्वकप जीत चुके तन्मय इस लीग में भिलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं। वर्ल्ड जाएंट के खिलाफ खेले गए मैच में ये इंडिया महाराजा नामक टीम का भी हिस्सा थे।