मुम्बई इंडियन्स एक ऐसी टीम है जिसे आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से गिना जाता है। यह टीम 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माने का कारनामा कर चुकी है। आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में पढ़ने जा रहे जो बस आईपीएल के एक सीजन ही मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रहे।
- चंदन मदन
यह बल्लेबाज केवल 2010 में एमआई की टीम में दिखा और इसने डेल्ही डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में 19 गेंदों में 14 रन बनाए थे। - रिचर्ड लेवी
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2012 के सीजन में एमआई के लिए 6 मैच खेले थे। जब चेन्नई के खिलाफ इनका डेब्यू हुआ था तो इन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली थी। फिर इन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए ड्राप कर दिया गया। - आंद्रे नेल
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में केवल एक ही मैच खेला जो कि 2008 के आईपीएल में खेला गया था। दिल्ली की टीम के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने उस मैच में 1 विकेट चटकाया था। - विक्रांत येलीगति
इस खिलाड़ी ने 2008 में मुम्बई की ओर से आईपीएल में भाग लिया था और 5 ओवरों में 59 रन बिना विकेट लिए लुटाए थे। उसके बाद नजर नहीं आए। - मुसवीर खोते
इन्होंने मुम्बई के लिए 2008 में 4 मैच खेले। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 24 रन बनाए और 2 विकेट चटकाने का काम किया। एमआई के सबसे पहले प्लेईंग 11 का यह खिलाड़ी हिस्सा थे। - डोमिनिक थोर्नली
ऑस्ट्रेलिया के यह पूर्व ऑलराउंडर 2008 में एमआई का हिस्सा थे। इन्होंने अपनी टीम के लिए 6 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे और 39 रन बनाए थे।
