Featured

6 ऐसे खिलाड़ी जो ख़राब प्रदर्शन के बाद भी टीम में सिर्फ इसलिए बने रहे क्योंकि वे “कप्तान” थे

डेरेन सैमी

एक कप्तान का रोल किसी भी खेल में काफी महत्वपूर्ण होता है इस बात से तो सभी वाकिफ हैं और मानते भी हैं। कोई टीम कितनी भी अच्छी क्यों ना हो अगर उसका नेतृत्व करने वाला काबिल नहीं है तो फिर मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

हालांकि कई दफा खिलाड़ियों को कप्तान होने का फायदा भी मिला है। ऐसे कई कप्तान रहे हैं जिन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर टीम में सिर्फ इसलिए बने रहे क्योंकि वे टीम के कप्तान थे। हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।

  1. टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)
    ऑस्ट्रेलियन टीम ने वो समय भी देखा है जब एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे टिम पेन को कप्तान बनाया गया था और उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई टेस्ट मैच खेले। चूंकि वह टीम के कप्तान थे तो उनकी असफलता को काफी दिनों तक बर्दाश्त किया गया।

2. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
फिंच दूसरे ऑस्ट्रेलियन हैं जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है। एकदिवसीय क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद यह टीम में बने रहे। फिर बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरिज के दौरान इन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी।

3. डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)
एक कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज की टीम को दो टी20 विश्वकप जितवाने वाले सैमी बाद में जाकर एक ऑलराउंडर के रूप में विशेष प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन फिर भी काफी समय तक इस टीम ने उन्हें तवज्जो दी।

4. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
माइकल क्लार्क पीठ की चोट की वजह से 2015 के बाद अपने फॉर्म को खोते चले गए पर टीम में बने रहे। उन्होंने खुद अपने ख़राब प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए कहा था कि “किसी भी विपक्षी टीम को हराना मुश्किल है जब उनके पास 11 खिलाड़ी हों और हमारे पास केवल 10″।

5. एलेस्टयर कुक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2014 और 2015 के बीच एक ऐसा समय आया था जब कुक ने लगातार 33 टेस्ट पारियों में शतक नहीं लगाया था। इस दौरान फैन्स ने यह कहना शुरू कर दिया था कि वे बस कप्तान होने की वजह से ही टीम में हैं।

6. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
पिछले टी20 विश्वकप के बाद भी मॉर्गन कुछ समय तक इंग्लैंड की टी20 टीम के कप्तान बने रहे और एक बल्लेबाज के रूप में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी वह टीम के प्लेईंग 11 में शामिल रहे। बाद में उन्होंने सन्यास की घोषणा की और अब बटलर इस टीम का नेतृत्व करते दिख रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top