Featured

6 ऐसे खिलाड़ी जो टी20 विश्वकप में भारतीय स्क्वाड का तो हिस्सा थे पर न्यूजीलैंड दौरे से रहेंगे गायब

विराट कोहली

टी20 विश्वकप की निराशाजनक यात्रा के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहाँ इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों का टी20 सीरीज और फिर उतने ही मैचों का एकदिवसीय सीरीज भी खेला जाने वाला है। जहाँ टी20 टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते हुए दिखेंगे।

वहीं दूसरी ओर एकदिवसीय टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे। हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो कुछ दिनों पहले संपन्न हुए टी20 विश्वकप का हिस्सा तो थे मगर न्यूजीलैंड दौरे पर ये सभी खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं।

1.रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को इस पूरे न्यूजीलैंड दौरे से आराम दे दिया गया है। काफी लंबे समय से यह सक्रीय थे और टी20 विश्वकप में निराशा झेलने के बाद इनका ब्रेक लेना आवश्यक भी था। अब यह सीधे बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले एकदिवसीय एवं टेस्ट सीरीज में दिखेंगे। उम्मीद है कि तब तक इनका फॉर्म भी वापस आ जाएगा।

2. के.एल राहुल
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस पूरे दौरे पर नजर नहीं आने वाले हैं। टी20 विश्वकप में इनकी बल्लेबाजी भी निराश कर देने वाली रही जिसकी वजह से ये फैन्स के निशाने पर रहे। अब रोहित शर्मा की तरह ये भी सीधे बांग्लादेश के विरुद्ध दिखलाई देंगे। तब तक इन्हें अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम करना होगा।

3. विराट कोहली
टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को भी चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा है। अब सीधे अगले महीने यह मैदान पर नजर आएंगे। अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को ध्यान में रखते हुए सम्भव है कि राहुल, कोहली और रोहित अब ना के बराबर टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते दिखें।

4. दिनेश कार्तिक
फैन्स को उम्मीद थी कि यह टी20 विश्वकप दिनेश कार्तिक के लिए बेहद शानदार साबित होगा पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब तो अफवाह यह भी उड़ रही है कि शायद दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में कभी नजर ना आएं। पर देखना होगा कि उन्हें दिया गया यह रेस्ट कितने दिनों तक बरकरार रहता है।

5.रविचंद्रन अश्विन
टी20 विश्वकप में इस स्पिनर को युजवेंद्र चहल को बाहर बिठाते हुए मौका दिया गया था पर इन्होंने कुछ विशेष अपनी गेंदबाजी से नहीं किया। अब ये भारतीय टी20 टीम में शायद ही कभी नजर आएं। न्यूजीलैंड दौरे से भी इन्हें दूर रखा गया है।

6. मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी इस बार टी20 विश्वकप में नजर आए। इस बात में कोई शक नहीं कि वे हर फॉर्मेट में एक खतरनाक गेंदबाज हैं पर फ़िलहाल उन्हें आराम दे दिया गया है। अगर वह आने वाले आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो क्या पता वे फिर से टी20 टीम में जगह बना सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top