क्रिकेट खबर

रोड सेफ्टी सीरीज में खेल रहे 8 ऐसे खिलाड़ी जो उम्र में हैं रोहित शर्मा से भी छोटे

रोहित शर्मा

रोड सेफ्टी सीरीज के नए सीजन का आगाज़ हो चुका है और अब तक इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

वैसे तो इस सीरीज में ज्यादातर खिलाड़ी 40 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं लेकिन इन टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी उम्र रोहित शर्मा से भी कम है। आज हम इन पर ही नजर डालने जा रहे हैं।

1.अभिमन्यु मिथुन
यह तेज गेंदबाज बस 32 साल और 313 दिन के हैं और इस बार इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं। देखना होगा कि इस बेहतरीन मौके का फायदा वह किस तरह उठाते हैं।

2. धिमन घोष
यह विकेट-कीपर बल्लेबाज बांग्लादेश लीजेंड्स का हिस्सा हैं और इनकी उम्र 34 साल और 284 दिन है। वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ हुए मैच में सबसे ज्यादा रन अपनी टीम की ओर से इन्होंने ही बनाए थे।

3. अबुल हसन
इस खिलाड़ी की उम्र केवल 30 साल और 29 दिन है। धिमन घोष की ही तरह ये भी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं। यह एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

4. इसुरु उदाना
श्रीलंका लीजेंड्स के इस खिलाड़ी की उम्र 34 साल है। 2 साल पहले ही ये विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से आईपीएल में खेले थे।

5. थिसारा परेरा
33 वर्षीय थिसारा परेरा कुछ वक्त पहले ही श्रीलंकन टीम के कप्तान थे। अब यह श्रीलंका लीजेंड्स का हिस्सा हैं। अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में कुछ समस्या होने की वजह से इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली।

6. दिलशान मुनावीरा
श्रीलंका लीजेंड्स के इस सलामी बल्लेबाज की उम्र बस 33 साल 132 दिन है। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ हुए पहले मैच में इन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 95 रन बनाए थे।

7. ईशान जयरत्ने
यह खिलाड़ी भी श्रीलंका लीजेंड्स का ही हिस्सा हैं और इनकी उम्र भी 33 साल ही है। यह तेज गेंदबाजी तो करते ही हैं पर जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी से भी टीम को योगदान देते हैं।

8. चतुरंगा डी सिल्वा
एक और खिलाड़ी जो बस 32 साल और 229 दिनों का है और श्रीलंका लीजेंड्स का हिस्सा है। इनकी काबिलियत यह है कि ये एक स्पिनर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजों को रहस्मयी गेंद डालने की कोशिश में रहते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top