आईपीएल

जानिए आईपीएल के वह 8 खिलाड़ी जो पहले सीजन से अब तक लगातार है इस लीग का हिस्सा; कुछ नाम कर देंगे आपको हैरान

मनीष पांडे

आईपीएल के 15वे सीजन का आगाज 26 मार्च से होंने जा रहा है। इस बार आईपीएल में हर बार की तरह देश–विदेश के बहुत से खिलाड़ी भाग लेंगे लेकिन इस बार का आईपीएल हर बार की तरह से काफी हद तक अलग होगा। इस बार बहुत से नए खिलाड़ी भी अपना पहला आईपीएल सीजन खेलेंगे साथ ही बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लीग के पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा है जिनके बारे में आज हम जानेंगे।

  1. रिद्धिमान साहा

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल वह पहले खिलाड़ी है जो की अब तक आयोजित हुए सभी आईपीएल सीजनों में किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहें है। रिद्धिमान साहा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और इस बार अपनी हो टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे।

उन्होंने अबतक खेली 133 आईपीएल की पारियों में 24.53 की औसत और लगभग 128 के स्ट्राइक रेट से 2110 रन बनाए। इनका सार्वाधिक स्कोर 115* है। साथ ही इस एक शतक के अलावा इनके पास 8 अर्धशतक भी है।

  1. दिनेश कार्तिक

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहेंगे।इस प्रकार दिनेश कार्तिक ने 6 अलग–अलग टीमों से सभी आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया। उन्होंने अब तक खेली 192 आईपीएल इनिंग्स में 4046 रन बनाए।

  1. महेंद्र सिंह धोनी

इसी क्रम में अगले विकेट कीपर के तौर पर नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए आईपीएल में खेला है। धोनी ने कप्तान के रूप में अपनी टीम की 2008 से अब तक 204 मैचों मे कप्तानी की जिसमे से 121 मैचों मे टीम को जीत दिलाई। उनका विनिंग प्रतिशत 59.60 का है।

उन्होंने अपनी टीम चेन्नई को सर्वाधिक 11 बार प्लेऑफ्स तक पहुंचाया। धोनी ने आईपीएल में खेली 220 पारियों में 4746 रन बनाए जिसमे 23 अर्धशतक शामिल है।2017 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को भी फाइनल तक पहुंचाया था।

  1. रॉबिन उथप्पा

अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 6 टीमों में शामिल रहे। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके है।

उन्होंने अब तक 2 बार आईपीएल खिताब जीता है। पहला 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जहा वह ऑरेंज कैप विनर रहे साथ ही पिछले वर्ष चेन्नई के साथ जहा उन्होंने महत्वपूर्ण मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।उन्होंने अपनी 186 पारियों में 4722 रन बनाए।

  1. रोहित शर्मा

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने 2 आईपीएल टीमों के लिए आईपीएल खेला हैं। वह पहले डेकन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे और फिर मुंबई इंडियंस का। उनकी कप्तानी में मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जीता।

उन्होंने मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में अपनी टीम को खिताब जीताया। साथ ही उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराकर चैंपियंस लीग टी–20 का खिताब भी जीता था।उन्होंने 213 मैचों मे 5611 रन बनाए जिसमे उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक शमिल है।

  1. शिखर धवन

शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 6 टीमों दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेकन चार्जर्स, सन राइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और इस बार पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने आईपीएल में खेले अब तक के 213 मैचों मे 5611 रन बनाए है। जिसमे उनका औसत 31.17 का और स्ट्राइक रेट 130.39 का है। साथ ही उनके नाम एक शतक और 40 अर्ध शतक है।

  1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आरसीबी की एक लंबे समय तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली इस लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अबतक सभी सीजन में भाग सिर्फ एक ही टीम से खेलते हुए लिया हो। वह इस लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

विराट कोहली ने अब तक खेले 207 मुकाबले में 37.39 की औसत और लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 42 अर्धशतक और साथ ही 5 शतक शामिल है जो की क्रिश गेल के 6 शतक के बाद दूसरे सबसे ज्यादा है।

  1. मनीष पांडे

मनीष पांडे इस लिस्ट के एक अंतिम खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक 6 आईपीएल टीम की स्क्वॉड का हिस्सा रहे है। मनीष पांडे आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, सन राइजर्स हैदराबाद और इस बार लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का हिस्सा रहेंगे।

उन्होंने आईपीएल में खेले कुल 154 मैचों मे 3560 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 30.68 का और स्ट्राइक रेट 121.83 का है। साथ ही उनके नाम 1 शतक और 21 अर्धशतक है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top