गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक ऐसी खबर आई जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नही था। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो की हाल ही में इंजरी से रिकवर होकर भारतीय टीम में वापसी की थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मुकाबले खेले थे एक बार फिर से चोटिल हो गए है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा है लेकिन पहला मुकाबला उन्होंने कमर में दर्द के कारण नहीं खेला और अब कुछ रिपोर्ट्स यह सामने आ रही है की उनकी पीठ में बड़ा फैक्चर होने के कारण वह लगभग छः महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
ऐसे में टी 20 विश्वकप जिसकी शुरुआत में एक महीने से भी कम का समय शेष है से पहले भारत के प्रमुख गेंदबाज का बाहर हों जाना एक चिंता का विषय रहेगा। वही इस खबर को सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर आग बबूला हो गए। फैंस ने बीसीसीआई को जसप्रीत बुमराह के पूर्ण रूप से फिट ना होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खिलाने के लिए लताड़ा।
वही बहुत से फैंस आईपीएल की आलोचना करतें हुए भी नजर आए। इन फैंस ने अपने ट्वीट में सोशल मीडिया पर लिखा की अगर बुमराह को आईपीएल के लिए कहे तो वह अभी पूर्ण रूप से फिट हो जाएंगे। हालांकि अभी इस खबर की बीसीसीआई ने पुष्टि नहीं की है l लेकिन अब भारत को टी 20 विश्वकप के लिए बुमराह का विकल्प ढूंढना ही होगा।
Wish Bumrah speedy recovery so that he is at his best before the bigger event, IPL. 👍🏻
— mthn (@Being_Humor) September 29, 2022
Bumrah and Archer landing at Wankhede on 29th March for IPL opener. pic.twitter.com/RWof04fAAe
— viroot (@topgun_mav11) September 29, 2022
Ambani ne bola hai ki Bumrah ko IPl ke liye fit rakho world to wese bhi tumhe Bhuvi harwa hi dega #JaspritBumrah pic.twitter.com/N7wSFH7W4o
— VK (@login4etc) September 29, 2022
जडेजा और बुमराह के बाहर होने के बाद तो अब और ज्यादा डर लग रहा है 🥺
— Ankit Chaudhary (@Ankit_Sihag_) September 29, 2022
🤞 https://t.co/LwW9IMS6AT
टीम इंडिया के मेन बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से T20 World Cup बाहर…
— Himanshu Dwivedi (@Hims_Dwivedi) September 29, 2022
सवाल तो यह है कि जब चोट से उभर ही नहीं पाए थे तो किसी सीरीज में खिलाना कितनी बड़ी लापरवाही है। #JaspritBumrah #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/vpyzW08RJi