भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह एक बड़ी घोषणा करते हुए चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर लिया है। जसप्रीत बुमराह जो की कुछ समय पहले ही इंजरी से रिकवर हुए थे आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 2 मुकाबले खेले और फिर से चोटिल हो गए।
अब बीसीसीआई ने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल कर लिया हैं। आपको यह बता दे की मोहम्मद सिराज को सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है।
अगर सिराज को इन 2 मुकाबलों में खेलने का अवसर मिलता है और वह इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर पाते है तो वह टी 20 विश्वकप के लिए भी टीम में बुमराह का स्थान लेने के लिए प्रबल दावेदार रहेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हे इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था।
वहीं अगर सिराज नही तो भी भारतीय टीम के पास टी 20 विश्वकप के लिए और भी बहुत से बेहतर विकल्प है। भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी, कुलदीप सैन, मोहसिन खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव जैसे गेंदबाज भी बुमराह के स्थान पर टी 20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने की काबिलियत रखते है।
