कुछ दिनों पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। वह विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर रहे थे और उसके अलावा गेंद से भी कई दफा अपनी टीम के काम आए।
इस तरह की काबिलियत वाले खिलाड़ी वैसे तो आईपीएल की हर टीम चाहेगी पर हम आज ऐसी 3 टीमों के बारे में बात करेंगे जिनकी ओर से कैमरून ग्रीन अगले आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, इस बात की पूरी सम्भावना है।
- गुजरात टाइटन्स
पिछली आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटन्स की टीम मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा से छुटकारा पा कर ग्रीन को प्लेईंग 11 में जरूर लाना चाहेंगे। गिल के साथ मिलकर ग्रीन कमाल की तेज साझेदारी कर सकते हैं और बाद में गेंद से भी अपनी टीम के काम आ सकते हैं। - कोलकाता नाईट राइडर्स
इस टीम को कैमरून ग्रीन जैसे एक काबिल ऑलराउंडर की काफी ज्यादा आवश्यकता है। अगर ग्रीन को ये अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो ये वेंकेटेश ऐय्यर के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ग्रीन के कोलकाता की टीम में जाने से इस टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई आ जाएगी और साथ ही गेंदबाजी को भी फायदा होगा। - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
यह टीम भी कैमरून ग्रीन को खरीदने की पूरी कोशिश करती नजर आ सकती है। अगर अगले आईपीएल आरसीबी फाफ डू प्लेसिस से अलग होती है तो कैमरून ग्रीन को ही यह टीम उनकी जगह फिट करेगी। ग्रीन टॉप ऑर्डर पर आकर कोहली के साथ बल्लेबाजी तो करेंगे ही पर इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भी टीम के काम आ सकते हैं जिसकी आरसीबी को काफी आवश्यकता है।