दिग्गज पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने विक्रांत गुप्ता के साथ एक साल पुरानी बातचीत में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में काफी कुछ कह डाला था जिसे फिर से सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस हैरानी में हैं। शोएब अख्तर का कहना था कि भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को हर मैच या हर सीरीज नहीं खिला सकती है।
इस पुराने वीडियो में विक्रांत गुप्ता ने शोएब अख्तर से कहा कि “अब बुमराह वैसे गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जैसे पहले करते थे, शायद यह बदलाव उनकी बैक सर्जरी के बाद आया है। आप इस चीज को कैसे देखते हैं”। शोएब अख्तर ने इसके जवाब में कहा कि “बुमराह का एक्शन फ्रंटल है”।
“ऐसे गेंदबाज अपने बैक के दम पर और कंधे के दम पर बोलिंग करते हैं। जबकि हम साइड ऑन एक्शन वाले गेंदबाज हैं। जब किसी फ्रंटल एक्शन वाले गेंदबाज की बैक में समस्या आ जाती है तब वे कुछ भी कर लें ये समस्या उनका पीछा नहीं छोड़ती”।
“मैंने विशप और शेन बॉन्ड की बैक उड़ती देखी है। उनका भी एक्शन बुमराह की ही तरह फ्रंटल था”। शोएब अख्तर ने बीसीसीआई को यह सलाह भी दी है कि बुमराह को अब बस महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में ही खिलाना चाहिए। ताकि वे खेलें और फिर ब्रेक लेकर रिहैब में चले जाएं।
“अगर बुमराह को हर फॉर्मेट का हर मैच खिलाया जाता है तो वह एक साल के भीतर टूट जाएगा”। शोएब अख्तर की ये पुरानी बातें सुन कर फैन्स हैरानी में हैं क्योंकि बुमराह के साथ अब कुछ ऐसा ही हो रहा है जैसा उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा था।
King @shoaib100mph ‘s one year old analysis about Bumrah’s action and back injury…. Pindi boy is always on point. pic.twitter.com/n6JnCeN89q
— Usama Zafar (@Usama7) September 29, 2022
