इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अभी काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गयी है जहाँ उन्हें टी20 विश्वकप से पहले 7 मैचो की श्रृंखला खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर को हुई थी और इसका अंतिम मुकाबला 02 अक्टूबर को खेला जाएगा जो कि लाहौर के मैदान में होगा।
इस सीरीज की बात की जाए तो अभी तक ये सीरीज कमाल की हुई है जहाँ हमे कई सारे करीबी मुक़ाबले देखने को मिले जो कि अंतिम ओवर तक गए थे। इस सीरीज के 6वे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने आराम से जीत कर इस सीरीज को 3-3 से बराबर कर दिया है।
170 रनो का टारगेट चेज़ करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी और शुरू से ही काफी तेज स्ट्राइक रेट से खेलने लगे और इसी कारण मैच 14.3 ओवर में समाप्त होगया। इस जीत में सबसे बड़ा हाथ फिल्प साल्ट का है जिन्होंने शुरुआत से ही धुंआधार खेला और 41 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में एक और लाजवाब लम्हा आया था जिसमे इफ्तिकार अहमद ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया था। उन्होंने आदिल राशिद को 14वे ओवर की तीसरे गेंद पर मिड विकेट के क्षेत्र में एक लंबा छक्का मयर जोकि 106 मीटर दूर गया था और सभी ने इस लंबे छक्के की जमकर प्रशंसा की।
इफ्तिकार अहमद उस वक़्त 16 गेंदों में 22 रनो पर खेल रहे थे और उस छक्के के बाद वो 17 गेंदों मस 28 रनो पर पहुँच गए थे। उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों में 31 रनो की पारी खेली थी और बाबर के बाद उन्होंने ही इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।