टी20 विश्वकप जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे फैन्स का उत्साह इसे लेकर काफी ज्यादा बढ़ रहा है। हर रोज कोई ना कोई क्रिकेट पंडित विश्वकप से जुड़ी बातों पर बयान अवश्य ही देता है। इसी में अब ग्रीम स्वान भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने जो कहा है उसे सुन कर भारतीय फैन्स काफी खुश हैं।
इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे टी20 विश्वकप के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शतक जरूर लगाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर उन्हें ज़रा सा भी शक नहीं है, ऐसा जरूर होगा। इसके अलावा उन्होंने आगे यह बताया कि “भले ही रोहित शर्मा अपने बेहतरीन फॉर्म में अभी नहीं हैं पर भारत फिर भी लगातार बड़े स्कोर बना रही है। रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए भी बिल्कुल सही प्लेयर हैं”।
आपको बता दें कि स्वान आजकल लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत आये हुए हैं। उनकी बातें कितनी ज्यादा सच होती हैं ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा। हालांकि भारतीय फैन्स तो चाहेंगे कि स्वान की बातें सही हो जाए।
रोहित शर्मा अगर अच्छे लय के साथ निरंतरता से रन बनाते रहे तो भारतीय टीम के लिए ट्रॉफी की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। उनके अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के ऊपर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।