टी20 विश्वकप के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पैर में इंजरी के चलते इस महत्वूवर्ण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया है। सिर्फ टी20 विश्वकप ही नहीं बल्कि बेयरस्टो अब इस साल कोई मैच खेलते नहीं दिखेंगे।
जॉनी बेयरस्टो ने इंस्टाग्राम पर इस बात की सूचना दी और अपने पैर की तस्वीर भी साझा की है। आपको बताते चलें कि इस बल्लेबाज के पैर में तीन-तीन जगह फ्रैक्चर मिले हैं तथा इनका टखना भी अपने वास्तविक जगह से खिसक चुका है।
अपने पैरों की तस्वीर साझा करते हुए बेयरस्टो इंस्टाग्राम पर लिखते हैं “मेरा पहला लक्ष्य ये है कि मैं अपने दोनों पैरों पर ठीक तरह से खड़ा हो सकूँ। एक बात तो तय है कि इस साल मेरा क्रिकेट खेल पाना नामुमकिन है। फिर भी देखते हैं कि 2023 में क्या होता है”।
आपको यह भी बता दें कि जॉनी बेयरस्टो को यह चोट एक महीने पहले उनके बाएं पैर में तब लगी थी जब वह गोल्फ खेल रहे थे। हालांकि अब उनका ऑपेरशन संपन्न हो चुका है पर उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लग सकता है।
इंग्लैंड की टीम और उनके तमाम फैन्स के लिए यह बुरी खबर है क्योंकि बेयरस्टो उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जो अपने दम पर कभी भी मैच पलट कर रख देने की काबिलियत रखते हैं। इस विश्वकप इंग्लैंड की टीम को बेयरस्टो की कमी जरूर खलेगी।