क्रिकेट जगत वर्तमान समय में क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच आईसीसी टी 20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने के लिए चल रहे कड़े मुकाबले को देख रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी ने हाल ही में टी 20 रैंकिंग की सूची जारी की और इस सूची में काफी फेरबदल देखने को मिला है।
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 61 रनो की आतिशी पारी खेली थी और इस पारी के दम पर वह आईसीसी टी 20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए थे। इस प्रकार वह टी 20 रैंकिंग में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बाद शीर्ष पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
लेकिन वह इस शीर्ष स्थान पर ज्यादा दिन नहीं रह पाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें नुकसान हुआ और वह फिर से दूसरे स्थान पर आ गए है। इस कारण वह सिर्फ 2 और 3 अक्टूबर के लिए ही शीर्ष स्थान पर रह पाए।
हाल की रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान 854 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है तो वही सूर्यकुमार यादव 838 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर कायम है। उनके बीच 16 पॉइंट्स का ही फासला है और टी20 विश्वकप में यह दोनो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेंगे।
वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 801 पॉइंट्स के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में आने वाले टी 20 विश्वकप में इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक होगा।
