आज लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच कुल 3 एकदिवसीय मैच खेले जाने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 40-40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए।
जिसके जवाब में भारतीय टीम फ़िलहाल संघर्ष करती नजर आ रही है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से शुबमन गिल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए। हालांकि शुबमन गिल मात्र 3 रन पर ही आउट हो गए पर फिर भी उन्होंने एक नए रिकॉर्ड की रचना कर दी है।
इस तीन रन के साथ शुबमन गिल एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। शुबमन गिल ने 500 रन के आंकड़े तक पहुँचने के लिए मात्र 10 पारियां ली।
जबकि पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू को इसके लिए 11 पारियां लगी थीं। वहीं शिखर धवन, श्रेयस ऐय्यर और केदार जाधव को इस आंकड़े तक पहुँचने में 13 पारियां लगी थी। इस मैच में भारतीय टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवा चुकी है।
गिल ने जहाँ 3 रन बनाए तो वहीं धवन ने आज सिर्फ 4 रन बनाए। भारतीय टीम को इस 249 के लक्ष्य के करीब ले जाने की जिम्मेदारी अब ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर आ पड़ी है। देखना होगा कि ये दोनों युवा बल्लेबाज किस प्रकार टीम को संभाल पाते हैं।
