भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी क्रिकेट टीम में से एक है जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग ही जान पहचान बनाई है। वही हमारे क्रिकेट की बोर्ड बीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।
इसी कारण भारत का क्रिकेट में काफी विकास हो रहा है और भारत के पास काफी खिलाड़ी है जो किसी भी वक़्त टीम इंडिया के लिए खेल सकते है और इसी कारण बीसीसीआई एक बार मे ही दो टीमो को 2 जगह भेज सकती है।
क्रिकेट में इस डेवलोपमेन्ट में पीछे बहुत कुछ लगता है जहाँ कोच और उनके सपोर्ट स्टाफ हमेशा खिलाड़ियों को तैयार करते रहते है। वही बीसीसीआई की निर्णायक बॉडी का भी इसमें बड़ा हाथ होता है। अभी उस बॉडी में सौरव गांगुली है जो बीसीसीआई के प्रेसिडेंट है।
अभी आ रही सूत्रों के हवाले स ये खबर है कि सौरव गांगुली का बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद का कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा और उसके बाद वो फिर से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट नही बनेंगे। रॉजर बिन्नी उन्हें इस पद पर रिप्लेस करते हुए नज़र आ सकते है।
अभी सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के कानून में बदलाब करने की अनुमति दे दी थी जिसके बाद सौरव गांगुली दुबारा से प्रेसिडेंट बन सकते थे लेकिन शायद ऐसा नही होने वाला है। वही उनके आईसीसी में चेयरमैन बनने की खबर थी और शायद इस कारण भी वो ये निर्णय ले सकते है, इसी के साथ जय शाह भी अपने पद से इस्तीफा दे रहे है।