किसी भी इंसान का जन्मदिन उसके लिए काफी ज्यादा विशेष होता है और कई दफा लोग अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करते हैं और सेलेब्रेट भी करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस शुभ अवसर पर भी अपने काम को नहीं छोड़ते और वही करते हैं जो अन्य दिनों में करते आए हैं।
ऐसे ही दो लोगों पर हम नजर डालने जा रहे हैं जो पेशे से क्रिकेटर हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर भी ना सिर्फ ये टी20 क्रिकेट खेले बल्कि बिना कुछ किए उस मैच को जीता भी। वे बस प्लेईंग 11 में मौजूद रहे और ना उन्होंने गेंदबाजी की, ना बल्लेबाजी और ना ही फील्डिंग करते हुए कोई कैच पकड़ने में कामयाब रहे।
- एडन मार्क्रम
4 अक्टूबर 1994 को जन्में दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कुछ दिनों पहले ही अपने जन्मदिन के मौके पर भारत के खिलाफ टी20 मैच खेला। इस मैच में ना ही मार्क्रम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
ना ही गेंदबाजी करने का मौका मिला और यहाँ तक कि उन्होंने जब फील्डिंग की तब भी लगभग ना के बराबर गेंद उनके पास गई। ऐसा लग रहा था मानो कि आज इस खिलाड़ी की छुट्टी हो।
- मोहम्मद मिथुन
इस बांग्लादेशी क्रिकेटर का जन्म 2 मार्च को हुआ था और 2016 में जब एशिया कप का आयोजन किया गया तब 2 मार्च को ही बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम टकराई थी। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 का स्कोर खड़ा किया था।
जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 131 रन जड़ दिए और 5 विकेट से यह मुकाबला जीत गई। मोहम्मद मिथुन को इस मैच में किसी भी तरह का योगदान नहीं देना पड़ा। ठीक एडन मार्क्रम की ही तरह।
