पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के फ़ाइनल तक पहुंची थी और कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा पर फिर भी उन्हें अपने फैंस के द्वारा काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में एशिया कप ख़त्म होने के बाद इस टीम ने इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेली।
यह टी20 सीरीज पाकिस्तान में ही आयोजित किया गया और 7 मैचों के इस सीरीज को इंग्लैंड की टीम 4-3 से जीत बैठी। इसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी फैन्स ने आलोचनाओं की झड़ी लगा दी। जबकि पाकिस्तान की ओर से उनके सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कई मौकों पर रन बनाए परंतु फिर भी फैन्स इन्हें ही इस सीरीज में हार का जिम्मेदार मान रहे हैं। उनकी शिकायत यह है कि ये दोनों बल्लेबाज बेहद कम स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं और इस वजह से टीम जीता हुआ मैच भी हार जाती है।
इन सब के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने बड़ा बयान दे डाला है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के फैंस अपने खिलाड़ियों की कुछ ज्यादा ही आलोचना करते हैं। रमीज़ राजा ने इस मामले में टीम इंडिया और विराट कोहली का भी उदहारण दिया।
“विराट कोहली ने अफगानिस्तान के विरुद्ध एक शतक जड़ दिया और भारतीय फैन्स अपने बुरे एशिया कप तक को भूल बैठे। यही काम अगर बाबर आजम करता है तो उसके कम स्ट्राइक रेट के लिए फैन्स उसकी आलोचना करते हैं और कहते हैं कि यह शतक बेकार था”।
रमीज़ राजा पाकिस्तानी फैन्स से बस इतना ही चाहते हैं कि वे सब मिलकर अपने टीम और इसके खिलाड़ियों का सपोर्ट वैसे ही करें जैसे भारतीय फैंस करते हैं। इससे टीम के आत्मविश्वास में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी।
