क्रिकेट जगत में फैंस और क्रिकेटर्स के बीच संवाद का एक अच्छा साधन अब सोशल मीडिया बन चुका है। बहुत से खिलाड़ी सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय नहीं है लेकिन बहुत से खिलाड़ी ऐसे है जो सोशल मीडिया के जरिए हर वक्त अपने फैंस से जुड़े रहते है। खिलाड़ियों को अपने फैंस को कोई भी सूचना देनी हो तो वह सोशल मीडिया के जरिए ही देते है।
सोशल मीडिया पर भी ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा लगभग सभी खेल जगत से जुड़े हुए खिलाड़ी सक्रिय रहते है। हाल ही में ट्विटर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी एक ऐसी घटना हुई की सभी फैंस इससे काफी नाराज़ हुए और ट्विटर को इसके लिए काफी शिकायते दर्ज कराई।
दरअसल कुछ समय पहले ट्विटर पर एक ऐसा अपडेट आया था जिसमे खेल जगत से जुड़े बहुत से बड़े खिलाड़ियों के हैशटैग के आगे अलग अलग तरह के इमोजी सामने आने लगे। विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा आदि खिलाड़ियों के नाम के हैशटैग के आगे भी ऐसे ही इमोजी आने लगे।
इन सभी खिलाड़ियों के आगे गोट अर्थात ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को प्रदर्शित करता हुआ इमोजी आने लगा। लेकिन कुछ समय पहले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इमोजी में गोट के स्थान पर सुअर का इमोजी आने लगा। यह इमोजी आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और भारतीय फैंस इससे काफी नाराज़ हुए।
ऐसे में गुस्साए फैंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम के आगे ऐसा इमोजी आने पर नाराजगी जताई। हालांकि यह इमोजी अभी भी आता है लेकिन अब यह ट्रेंड नही कर रहा है। ऐसे में लगता है की लगातार शिकायते मिलने पर ट्विटर जल्द ही इस सुअर वाले इमोजी को हटा लेगा।
Instead of trending #RohitSharma𓃵 , people shamelessly trending #RohitSharma𓃟 with their love 4 Rohit.
— Dheerendra Singh (@Dheerendra_92) October 6, 2022
Many verified Twitter handles also using dis Hashtag just 4 publicity of their tweet.
Intentionally or unintentionally??#TeamIndia#INDvsSA@ImRo45 #INDvSA @rawatrahul9
Don't do it, let's support them.
— Aditya (@pradeep_3576) October 6, 2022
They both are G.O.A.T. Don't use pig image in front of them.#Rohitsharma𓃟 #ViratKohli𓃟 ✖️#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 ✔️ pic.twitter.com/J1mKnlXTpJ
