भारतीय क्रिकेट टीम को हर साल आईपीएल और डॉमेस्टिक क्रिकेट के जरिए नए सितारे मिलते रहते हैं और यह सभी खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी भूमिका बनाने के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आते है आते है और सिलेक्टर्स को अपनी पहचान बताते हैं।
लेकिन सभी खिलाड़ियों को भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त अवसर नही मिल पाते। इन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी है पृथ्वी शॉ। पृथ्वी शॉ पीछले कुछ वर्षों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और हाल में घरेलू क्रिकेट में भी लगातार रन बना रहे थे।
उनके इस प्रदर्शन को देख सभी फैंस को यह आस थी की पृथ्वी शॉ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ ओडीआई सीरीज के लिए भारतीय टीम में अवसर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिलेक्टर्स ने उन्हें फिर से नज़रंदाज़ कर दिया। उनके फैंस के अलावा खुद पृथ्वी शॉ दुःखी हुए है और मौका नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।
पृथ्वी शॉ ने बताया की वह की प्रकार टीम में मौका पाने के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे है। उन्होंने कहा की ” मैंने कोल्डड्रिंक और सभी मिठाई खाना बंद कर दी है और चाइनीज़ खाना भी नहीं खा रहा हूं। मैंने बल्लेबाजी में बहुत बदलाव नहीं किया है, लेकिन फिटनेस के मामले में मैंने काफी मेहनत की है। मैंने अपना 7 से 8 किलो वजन घटाया है।”
उन्होंने आगे कहा की “मैं जिम में काफी समय नीता रहा हु। आजकल लोगो से ज्यादा नहीं मिलते हुए अकेले कमरे में खूदसे ही बाते करता हूं। मैं रन भी बना रहा हूं लेकिन मुझे मौका नहीं मिला रहा है। लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है, क्योंकि जब सिलेक्टर्स को लगेगा कि मैं योग्य हूं तब वे मुझे मौका देंगे।”
