भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए रवाना हो गयी है और इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन कर के ट्रॉफी घर लाना चाहेगी और लंबे समय से चल रहे अपने आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करना चाहेगी।
भारतीय टीम अभी कमाल के फॉर्म में है और लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने 9 लगातार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला जीती है। इसी कारण सभी को उम्मीदे है कि रोहित अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी बार टी20 विश्व विजेता बनाएंगे।
हालांकि इस बड़े इवेंट से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस विश्वकप से बाहर हो गए है। उनकी रिप्लेसमेंट की अभी घोषणा नही हुई है लेकिन मोहम्मद शमी इसके प्रबल दावेदार है।
हालांकि इस टीम में शार्दूल ठाकुर का नाम नही है और वो इस बार टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए नही जा रहे है। उन्हें इस बार टीम में नही चुना गया और उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नही रह है। टीम में नही चुने जाने पर उन्होंने अभी एक भावुक स्टेटमेंट दिया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी होता है कि वो अपने देश के तरफ से विश्वकप खेले और न ही सिर्फ खेले मगर टीम को विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि ठीक है अगर वो इस बार नही चुने गए है लेकिन वो और मेहनत करेंगे और अगले बार वो जरूर चुने जाने की कोशिश करेंगे।
