दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने भारत के बारे में बड़ा बयान देते हुए यह कहा है कि इस देश में क्रिकेटर्स की कोई कमी नहीं है। यहाँ इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं कि अगर वे चाहें तो एक बार में 4-5 अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीम मैदान में उतार सकते हैं।
जाहिर है कि भारत की मुख्य टीम अब ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है जहाँ वह टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुट गए हैं। दूसरी ओर भारत की बी टीम इस वक़्त दक्षिण अफ्रीका के साथ एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। लेकिन केशव महाराज का मानना है कि यह बी टीम या वैकल्पिक टीम नहीं बल्कि एक प्रॉपर टीम है।
वे कहते हैं कि “मैं इस भारतीय टीम को दूसरे स्तर की टीम नहीं कह सकता। इस देश में काफी प्रतिभा मौजूद है और अगर ये चाहें तो एक साथ 4-5 अंतर्राष्ट्रीय टीम का निर्माण कर उन्हें सक्रीय कर सकते हैं। इस टीम के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं”।
“साथ ही इनके पास आईपीएल का अभी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। भारत के पास विश्व स्तर के बल्लेबाज मौजूद हैं और इस टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाना हमेशा शानदार होता है”। केशव महाराज के इन बातों में काफी सच्चाई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच को दक्षिण अफ्रीका ने जीत कर इस 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
