इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज पर्थ में किया जा चुका है। दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर तक 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इन दोनों के बीच के मैच का क्रेज़ कुछ ऐसा है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुँच चुके हैं।
जैसा कि आपको मालूम है कि भारतीय टीम भी टी20 विश्वकप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और वहां प्रैक्टिस में भी जुट चुकी है। जब इन्हें यह मौका मिला तो यह थोड़ा मनोरंजन प्राप्त करने के लिए स्टेडियम पहुँच गए और भारतीय खिलाड़ी रवि अश्विन ने अपने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर फैन्स को यह जानकारी दी।
रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ इस मैच को देखने के लिए युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल भी पहुंचे थे। आपको बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने मात्र 32 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।
जबकि बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों में 84 रन बनाए। अभी तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंग्लैंड एक बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को देने जा रही है। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किस प्रकार से इस मैच को जीतने की कोशिश करते हैं।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी भारतीय टीम की नजरें पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पिचों, उनके और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर टिकी होंगी क्योंकि जल्द ही यह दोनों टीमें विश्वकप ट्रॉफी के लिए भारत से लड़ती नजर आएंगी। इसलिए अभी से होमवर्क और तैयारी काफी जरुरी है।
India in the house to watch Australia face England in Perth!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2022
(📸: @ashwinravi99) #AUSvENG pic.twitter.com/XwhmNRulQN
